sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:36 IST, September 15th 2024

RCB में होगी KL Rahul की वापसी? 3 शब्दों में दिया ऐसा जवाब, झूम उठेंगे कोहली के फैंस

हाल ही में फैंस से बातचीत के दौरान केएल राहुल ने आरसीबी जॉइन करने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया। जिसे सुनकर विराट कोहली और आरसीबी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
KL Rahul
KL Rahul | Image: x.com

KL Rahul News: आईपीएल 2025 शुरु होने में अभी काफी वक्त है लेकिन आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा। जिसमें खिलाड़ियों की को रिलीज और रिटेन किया जाएगा। आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल को लेकर सुर्खियों का माहौल सबसे ज्यादा गर्म है।

हाल ही में फैंस से बातचीत के दौरान केएल राहुल ने आरसीबी जॉइन करने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया। जिसे सुनकर विराट कोहली और आरसीबी के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। केएल राहुल ने सिर्फ तीन शब्दों में ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर बेंगलुरु फैन का दिल खुशी से भर जाएगा।

क्या आरसीबी के साथ फिर से जुड़ेंगे केएल राहुल?

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से एक फैन ने ये आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलने की उम्मीद के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैं आरसीबी का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं काफी लंबे समय से आरसीबी को फॉलो कर रहा हूं और आप पहले भी आरसीबी के लिए चुके हैं। अब जैसी अफवाहें आ रही हैं कि आप आरसीबी के साथ खेल सकते हैं... मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन मैं बस यही दुआ करुंगा कि आप आरसीबी में शामिल हो जाएं और टीम के साथ मिलकर धमाल मचाएं।

KL Rahul ने तीन शब्दों में दिया जवाब 

फैंस के इस सवाल पर केएल राहुल पहले मुस्कुराए फिर उन्होंने बस इतना कहा, "लेट्स होप सो (मैं भी यही उम्मीद कर रहा हूं)।" केएल राहुल का ये जवाब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और आरसीबी फैन ये उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द केएल राहुल अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ फिर से जुड़ जाएं।

केएल राहुल पहले भी रह चुके हैं RCB का हिस्सा 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। राहुल लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। आरसीबी के लिए खेलते हुए ही केएल राहुल को आईपीएल में अपनी पहचान मिली थी। आईपीएल 2024 के बाद से आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब डीके के बाहर होने के बाद से आरसीबी की टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, राहुल विकेटकीपिंग के साथ ओपनिंग भी कर सकते हैं।

आरसीबी को अगले सीजन से एक कप्तान की भी जरूरत हो सकती है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक शायद मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस अगले सीजन आरसीबी के लिए साथ नहीं होंगे। ऐसे में आरसीबी केएल राहुल को एक कप्तान, विकेटकीपर-बल्लेबाज और ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर देख रही है। जिसके चलते केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए आरसीबी की टीम एड़ी चोटी का जोर लगा सकती है। 

ये भी पढ़ें- मेगा नीलामी को लेकर बंटी आईपीएल टीमें, बीसीसीआई लेगा अंतिम फैसला | Republic Bharat

अपडेटेड 16:36 IST, September 15th 2024