sb.scorecardresearch

Published 10:55 IST, August 25th 2024

मुंबई इंडियंस को लगेगा करारा झटका, सूर्या को इस टीम ने दिया कप्तानी का ऑफर, मना भी नहीं कर पाएंगे!

आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक टीम की तरफ से तगड़ा ऑफर आया है। अगर ये रिपोर्ट सही निकली तो मुंबई इंडियन को बड़ा झटका लगेगा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
KKR gives captaincy offer to suryakumar yadav
KKR ने सूर्यकुमार यादव को दिया ऑफर | Image: IPLT20.COM

आईपीएल 2025 से पहले दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को मेगा ऑक्शन का इंतजार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने सूर्यकुमार यादव को एक टीम की तरफ से तगड़ा ऑफर आया है। अगर सूर्या इस ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो पहले से मुसीबत में फंसी मुंबई इंडियंस को और बड़ा झटका लग सकता है।

अब तक ये खबर सामने आ रही थी पिछले बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन से पहले रोहित शर्मा को टीम में जोड़ने के लिए बेताब हैं, लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार केकेआर रोहित नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

सूर्या को KKR ने दिया ऑफर!

रिपोर्ट के अनुसार KKR ने टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का ऑफर दिया है। ये हैरान करने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि पिछले साल ही फ्रेंचाईजी ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता है। हालांकि, केकेआर अब सूर्या के लिए अय्यर की कप्तानी कुर्बान करने के लिए तैयार है।

क्यों मना नहीं कर पाएंगे सूर्या?

अगर ये खबर सच होती है तो मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि सूर्यकुमार यादव आईपीएल में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। सही मायने में देखें तो सूर्या ने इसी टीम की तरफ से खेलते हुए टी20 क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी। हालांकि, बाद में KKR ने उन्हें रिलीज कर बड़ी गलती कर दी और अब उसे सुधारने की कोशिश में लगी है। अगर सूर्यकुमार यादव को केकेआर कप्तानी का ऑफर देती है तो सूर्या के लिए मना करना आसान नहीं होगा क्योंकि ये टीम उनके दिल के करीब है।

रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अगर सूर्यकुमार यादव केकेआर के ऑफर को मान जाते हैं तो फ्रेंचाईजी श्रेयस अय्यर के साथ उन्हें ट्रेड कर सकती है। इसका मतलब है कि श्रेयस अय्यर अब अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल सकते हैं। बता दें कि अय्यर घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई के लिए खेलते हैं। ऐसी भी खबरें सामने आई है कि हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस के कई सीनियर खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं थे और आईपीएल 2025 से पहले रोहित समेत कई प्लेयर्स MI का साथ छोड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में बवाल! कोच गिलेस्पी पर क्यों चिल्लाए कप्तान शान मसूद? VIDEO वायरल

Updated 10:55 IST, August 25th 2024