sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:05 IST, August 19th 2024

'MS Dhoni मेरे दोस्त नहीं...' धोनी के साथ रिश्ते पर तेज गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद खलील अहमद ने आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान बताया कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
MS Dhoni and Khaleel Ahmed
MS Dhoni and Khaleel Ahmed | Image: Instagram

MS Dhoni: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया।

हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खलील अहमद को खेलने का मौका तो नहीं मिला। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद से जब युवा टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया तो खलील अहमद को टीम में मौका मिला और साथ ही साथ श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें शामिल किया गया।

खलील अहमद मे किया बड़ा खुलासा 

श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद खलील अहमद ने आकाश चोपड़ा से बातचीत के दौरान बताया कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। खलील अहमद ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि धोनी मेरे दोस्त नहीं बल्कि मेरे बड़े भाई और गुरु समान हैं।

खलील अहमद उन युवाओं में से एक हैं, जिन्‍हें एमएस धोनी के रहते डेब्‍यू करने का मौका मिला। उन्‍होंने भारतीय टीम के साथ दुनिया के कई हिस्‍सों में यात्रा की और इस दौरान माही के साथ उनकी एक फोटो भी वायरल हुई। इसके अलावा खलील ने बताया कि राष्‍ट्रीय टीम के लिए पहला ओवर डालने के उनके सपने को धोनी ने ही साकार किया था।  

धोनी मेरे दोस्त नहीं, बल्कि बड़े भाई और गुरु की तरह: खलील अहमद 

खलील अहमद ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ''हम न्‍यूजीलैंड में थे। माही भाई के फैंस ने उन्‍हें फूल दिए और उन्‍होंने उसे मुझे दे दिया। कुछ फैंस ने मेरे साथ फोटो खिंचाए। ये मेरे लिए यादगार मोमेंट था। माही भाई मेरे दोस्‍त नहीं, वो मेरे बड़े भाई हैं, मेरे गुरु हैं।'' खलील ने आगे कहा कि, ''मैंने तो बड़े होते हुए जहीर खान को गेंदबाजी करते हुए देखा था। मेरा भी सपना था कि टीम इंडिया के लिए पहला ओवर डालूं। एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर डालने की जिम्‍मेदारी सौंपी। मैं टीम हडल से हटकर तेजी से भागा क्‍योंकि मुझे लगा कि अगर देरी कर दी तो कहीं वो अपना मन ना बदल लें।''

टीम इंडिया में जगह बनाने को परेशान खलील 

फिलहाल खलील अहमद 26 साल के हैं और अभी भी टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जद्दो-जहद कर रहे हैं। खलील अहमद ने हाल ही में खत्म हुई श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह एक भी विकेट नहीं चटकाया। वहीं बात करें जिंबाब्‍वे दौरे की तो उन्‍होंने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन विकेट झटके। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए बाएं हाथ के इस गेंदबाद ने 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

अपडेटेड 17:08 IST, August 19th 2024