Published 18:19 IST, October 28th 2024
'बंद करो...', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बवाल; पाकिस्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी- लगाई वाट
गैरी कर्स्टन के पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद बवाल मच गया है। एक दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान की वाट लगा डाली है।
Uproar after Gary Kirsten's resignation as Pakistan White Ball Head Coach: साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के पाकिस्तान ( Pakistan ) की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच (Head Coach) पद से इस्तीफा देने के बाद बवाल मच गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट में राजनीति और गुटबाजी की बात किसी से छुपी नहीं है और अब गैरी कर्स्टन के यूं अचानक अपने पद से इस्तीफा देने के बाद खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर गैरी कर्स्टन और पाकिस्तान ट्रेंड कर रहा है और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। हर किसी का यही कहना है कि कर्स्टन को मजबूर किया गया होगा और इस कड़ी में अब एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है।
पीटरसन ने लगाई पाकिस्तान की वाट
दरअसल इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान पर भड़के हैं। पीटरसन ने पाकिस्तान की वाट लगा डाली है। पीटरसन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि ये सब बंद कर दो। पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने 'एक्स' पर इस पोस्ट में लिखा-
पाकिस्तान क्रिकेट गैरी कर्स्टन को कोचिंग में उनके बायोडाटा से कैसे खो सकता है? पिछले कुछ हफ्तों में एक कदम आगे और आज दो कदम पीछे। इसे अपने साथ करना बंद करो। इस तरह का काम करते रहने के लिए आपके पास बहुत अधिक प्रतिभा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर बेशक वापसी की राह पर आने का संकेत दिया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan ) की हालत अब भी वही की वही है। राजनीति चरण पर है और अचानक इस्तीफों का दौर बदस्तूर जारी है।
6 महीने भी नहीं टिके कर्स्टन
इंजमान-उल-हक (Inzemam-Ul-Haq) और मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में एक और बड़ा इस्तीफा देखने को मिला है। दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें अप्रैल 2024 में 2 साल के लिए हेड कोच (Head Coach) पद पर नियुक्त किया गया था। कर्स्टन (Kirsten) के कार्यकाल के 6 महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया।
गैरी कर्स्टन ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) के इस्तीफे को मंजूर करने के बाद टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को वाइट बॉल टीम की भी जिम्मेदारी दे दी है। PCB ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के इस पूर्व खिलाड़ी को पाकिस्तान (Pakistan) का ऑल फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, T20I) हेड कोच बना दिया है। मगर अब सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने इस तरह अचानक इस्तीफा क्यों दिया? इसके पीछे की वजह का खुलासा हुआ है, जो काफी चौंकाने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के बीच दरारें तब नजर आने लगीं, जब PCB ने टीम के सिलेक्शन की जिम्मेदारी पूरी तरह से हाल ही में नियुक्त नेशनल सिलेक्शन कमेटी को सौंप दी और इस प्रक्रिया से कोचों और कप्तानों को बाहर कर दिया। जाहिर तौर पर ये कदम गैरी कर्स्टन को पसंद नहीं आया, जिन्हें इस साल अप्रैल में नियुक्त किया गया था।
Updated 18:20 IST, October 28th 2024