पब्लिश्ड 18:18 IST, December 9th 2024
हनुमान भक्त केशव महाराज ने किया लंका दहन! WTC फाइनल की बाजी पलटी, समझें पूरा समीकरण
WTC Point Table: साउथ अफ्रीका और केशव महाराज क इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल पर वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
WTC Point Table: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 109 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीजको 2-0 से अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के हनुमान भक्त केशव महाराज ने अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका और केशव महाराज क इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल पर वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर डब्लूटीसी पॉइंट टेबलपर पहला स्थान हासिल कर लिया है।
हनुमान भक्त केशव महाराज ने किया लंका दहन
मैच की चौथी पारी में श्रीलंका के खिलाफ विकेटों की सुनामी लाने वाले केशव ने चौथी बार साउथ अफ्रीका के लिए चौथी पारी में फाइव विकेट हॉल लिया है। उन्होंने कामिंदु मेंडिस (41), एंजेलो मैथ्यूज (32), कुसल मेंडिस (46), प्रभात जयसूर्या (9) और विश्वा फर्नांडो (5) को अपना शिकार बनाया। केशव महाराज ने पूरे मैच में 7 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका ने किया कमाल
साउथ अफ्रीका की इस जीत से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया अब पॉइंट टेबल पर 57.29% अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। दूसरे स्थान पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम 60.71 % अंक के साथ मौजूद है। डब्लूटीसी पॉइंट टेबल की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार साउथ अफ्रीका के 10 मैचों में 6 जीत के साथ 63.33% अंक है और ये टीम टॉप है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए ये होगी टीम इंडिया की रणनीति
अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 3 टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। टीम इंडिया के अगले तीन टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं। पर्थ में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारूओं को 295 रनों की बड़ी और करारी शिकस्त दी थी। पर इसके अगले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने सारा हिसाब चुकता करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया भी करेगा पलटवार
WTC फाइनल का समीकरण हर मैच के साथ बदल रहा है। अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया भारत से 3 मैच हार जाता है तो वो भी WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा और इस स्थिति में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा। पर एडिलेड टेस्ट में जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमबैक किया है उसे देखकर टीम इंडिया के लिए आगे का रास्ता इतना आसान नहीं होने वाला है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2025 में खेल जाएगा। इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। फाइनल की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका बनी हुई है। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में शिकस्त देने के बाद साउथ अफ्रीका के WTC फाइनल खेलने की उम्मीदों को और मजबूती मिली है।
अपडेटेड 18:18 IST, December 9th 2024