Published 07:35 IST, October 6th 2024
धोनी का नाम लेकर कपिल शर्मा ने शिवम दुबे से पूछ लिया ऐसा सवाल, रोहित बोले- फंस गया ये...
2024 T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे हैं। इस दौरान कपिल ने शिवम दुबे से ऐसा सवाल पूछा कि रोहित ने मजेदार जवाब दिया।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ T20 सीरीज ( T20 Series ) का आगाज करने वाली है। टेस्ट में फतह हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब बांग्लादेश ( Bangladesh ) को T20 में धूल चटाने को तैयार है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है, लेकिन इससे पहले भारत को झटका लगा है। दरअसल भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) बांग्लादेश के खिलाफ इस T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो चोट की वजह से सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इस खबर को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) का है।
दरअसल शिवम दुबे (Shivam Dube) कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) समेत T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) विजेता भारतीय टीम (Indian Team) के कुछ सदस्यों के साथ कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) के शो पर पहुंचे हैं। इस दौरान होस्ट कपिल ने रोहित (Rohit) समेत सभी खिलाड़ियों के साथ काफी मौजमस्ती की है। कपिल (Kapil) ने शिवम दुबे (Shivam Dube) से भी मजे लिए। उन्होंने धोनी (Dhoni) का नाम लेकर दुबे से एक ऐसा सवाल पूछा, जिस पर रोहित ने मजेदार रिएक्शन दिया।
कपिल ने दुबे से पूछा ये सवाल
दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने अपने शो पर शिवम दुबे (Shivam Dube) से पूछा-
शिवम आप दो टीमों से खेलते हो। IPL में धोनी और भारतीय टीम में रोहित पाजी के साथ भी खेलते हो। आपको कौन सा कप्तान ज्यादा अच्छा लगता है।
कपिल (Kapil) के इस सवाल पर सब हंसने लगे और रोहित (Rohit) ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा-
फंस गया ये अब।
वहीं सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) ने कहा कि पाजी ये तो आपने बहुत मुश्किल सवाल पूछ लिया। फिर कपिल (Kapil) ने शिवम (Shivam) से पूछा कि वो क्रिकेट में आने का श्रेय किसे देते हैं, जिस पर शिवम दुबे ने कहा-
क्रिेकेट में आने का क्रेडिट तो मैं पापा को देता हूं। इसके अलावा मुझे ऐसा लगता है कि जिसके साथ भी खेल रहा हूं, चाहे चेन्नई में या इंडियन टीम में तो उस समय मेरे लिए वो बेस्ट है।
रोहित (Rohit) ने शिवम (Shivam) के इस जवाब के उनके मजे लिए। रोहित (Rohit) ने कहा-
इस सवाल के जवाब के लिए दो दिन पहले सोच कर आया था क्या।
बता दें कि कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के अलावा सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ), अक्षर पटेल (Axar Patel) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पहुंचे। इन सभी खिलाड़ियों ने कपिल (Kapil) के साथ काफी हंसी मजाक किया और मजेदार किस्से शेयर किए। ये एपिसोड भारत (India) की T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीत के जश्न का एक हिस्सा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, कैसे और कहां LIVE देख सकते हैं महामुकाबला?
Updated 07:36 IST, October 6th 2024