Published 23:35 IST, October 28th 2024
T20 का ये धांसू बल्लेबाज BGT में करेगा टेस्ट डेब्यू! ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर ने दिया हिंट
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने ऑस्ट्रेलिया के एक धांसू T20 बल्लेबाज के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट डेब्यू करने के संकेत दिए हैं।
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने सोमवार को संकेत दिया कि फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अगले महीने होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टेस्ट डेब्यू करने की योजना में शामिल हैं।
भारत 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा, जिसे पिछले चार मौकों पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
बेली ने पत्रकारों से कहा-
इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय वह वाकई शानदार फॉर्म में है। मुझे लगता है कि वह बल्लेबाज के तौर पर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह साल में विभिन्न श्रृंखलाओं में शामिल हो सकते हैं। अगर गर्मियों में पूरे वर्ष सही मौका मिलता है और वह जिस स्थान पर प्रदर्शन करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं, मुझे लगता है कि उसे शामिल किया जा सकता है।
29 साल के इंग्लिस वनडे और T20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर हैं, उन्होंने पिछले सात शेफील्ड शील्ड मैच में चार शतक जड़े हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट विकेटकीपर एलेक्स कैरी शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लिस एक विशेषज्ञ मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं।
ये भी पढ़ें- 'बंद करो...', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बवाल; पाकिस्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी- लगाई वाट
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:35 IST, October 28th 2024