अपडेटेड 1 July 2021 at 23:21 IST

WTC के अगले सत्र से पहले Joe Root ने क्रिकेट बोर्ड से रोटेशन पॉलिसी को खत्म करने की मांग की

4 अगस्त से शुरू हो रहे भारत - इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से आगामी सीजन (2021-2023) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र का आगाज होने वाला है.

Follow : Google News Icon  
| Image: self

4 अगस्त से शुरू हो रहे भारत - इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से आगामी सीजन (2021-2023) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र का आगाज होने वाला है. लेकिन उससे पहले इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अहम मांग की है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ECB से टेस्ट क्रिकेट से रोटेशन पॉलिसी को खत्म करने की मांग की है. रूट के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सत्र में रोटेशन पॉलिसी की वजह से टीम को काफी नुकसान हुआ था. इंग्लैंड के कप्तान चाहते हैं की अगले सत्र में उनकी टीम के सभी अहम खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहें.

बेस्ट टीम के साथ खेलना चाहते हैं इंग्लैंड के कप्तान
 

एक इंटरव्यू में रूट ने दावा किया कि हमें रोटेशन पॉलिसी को खत्म कर ऐसे टीम की चयन करने की जरूरत है जो कि पुरी तरह से फिट और मजबूत हों. रूट ने कहा कि आने वाले समय में उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना है. ऐसे में हमें एक मजबूत टीम का चयन करना होगा।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण टीमों को क्रिकेट बोर्ड द्वारा बनाए गए शख्त बायो बबल में रहना होता है. इसी के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रोटेशन पॉलिसी के तहत टीम का चयन करने का फैसला किया था. लेकिन अब टीम के कप्तान जो रूट एक मजबूत टीम के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतरना चाहते हैं. 

रोटेशन पॉलिसी के कारण इंग्लैंड टीम को हुई नुकसान 

Advertisement

पिछले साल भारत के खिलाफ़ भारत में खेले गए टेस्ट सीरीज में रोटेशन पॉलिसी के कारण इंग्लैंड के कई अहम खिलाड़ी को आराम दिया गया था. जोस बटलर, जॉनी बैरस्टो और क्रिस वोक्स जैसे खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम ने मिस किया था. पहला मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड को 3-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

जाहिर है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अब दोबारा से वो गलती नहीं दोहराना चाहेगी और 4 अगस्त से भारत के खिलाफ़ शुरू हो रहे पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी बेस्ट प्लेइंग एलेवन को मौका देगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ के साथ खेला 'म्यूजिक और माइम' गेम, BCCI ने शेयर किया मजेदार VIDEO

यह भी पढे़ं- BCCI ने की खेल रत्न के लिए अश्विन और मिताली राज के नाम की सिफारिश; अर्जुन अवॉर्ड के लिए केएल राहुल, बुमराह का भेजा नाम

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 1 July 2021 at 23:21 IST