sb.scorecardresearch

Published 16:06 IST, October 11th 2024

Pakistan को धोने के बाद Joe Root ने अंडरवियर समेत मैदान पर सुखाई जर्सी, PHOTO ने लगाई आग

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में जबरदस्त जीत दर्ज की है, जिसकी चर्चा हर जगह है। जो रूट के मैदान पर जर्सी सुखाने का फोटो भी वायरल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
joe root drying his wet clothes in hot sun of multan after his mammoth innings
जो रूट ने मैदान पर सुखाई जर्सी | Image: AP

PAK v ENG: पाकिस्तान ( Pakistan ) को एक बार फिर उसी के घर में करारी शिकस्त मिली है। मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को बुरी तरह धोया है। इंग्लैंड (England) की पाकिस्तान (Pakistan) पर इस जीत की हर जगह चर्चा हो रही है, क्योंकि इस मैच में गजब की चीजें देखने को मिली। 

पहली पारी में जब पाकिस्तान ( Pakistan ) ने साढ़े 500 से ज्यादा रन बनाए तो पिच को लेकर बातें होने लगी। चर्चा तब और तेज हो गई जब इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 823 रन बना डाले। खैर ये तो रहा मैच का लेखा-जोखा, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी मजेदार चीज हुई, जिसकी चर्चा जोरों पर है।

जो रूट ने मैदान पर सुखाई जर्सी

दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने मैच के दौरान मैदान पर जर्सी सुखाई, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जो रूट (Joe Root) ने इंग्लैंड (England) को धोने के बाद मैदान पर अंडरवियर समेत जर्सी सुखाई। 

इंग्लैंड (England) के सबसे बड़े फैन ग्रुप इंग्लैंड बर्मी आर्मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसका फोटो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जो रूट (Joe Root) के अंडरगार्मेंट समेत उनकी पूरी जर्सी बाउंड्री पर सुखाने के लिए रखी गई है। 

गर्मी के कारण पसीने से भीग गए थे रूट

दरअसल इस वक्त पाकिस्तान ( Pakistan ) में काफी गर्मी है। पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट के दौरान मुल्तान में तापमान बहुत ज्यादा था और इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों को वैसे भी गर्मी की आदत नहीं है। जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 601 मिनट तक बल्लेबाजी की और 262 रन बनाए। करारी धूप में इतनी देर तक बल्लेबाजी करने से जो रूट की पूरी जर्सी पसीने से भीग गई। जब रूट आउट हुए तो उन्होंने बाउंड्री पर धूप से ही इसे सुखाया। मजेदार बात है कि रूट ने अपना अंडरवियर तक सुखाने के लिए मैदान पर रख दिया। 

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत के साथ इंग्लैंड ने रच डाला है। दरअसल इंग्लैंड (England) पहली पारी में 500 से ज्यादा रन देने के बाद एक पारी से टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं पाकिस्तान के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो हया है। 147 सालों के टेस्ट इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी टीम ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन दिए हों और वो एक पारी से मैच जीती हो। 

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने बैजबॉल से हिला डाली दुनिया, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Updated 16:38 IST, October 11th 2024