Published 09:45 IST, December 31st 2024
मेलबर्न टेस्ट हारकर टूट चुके बुमराह के लिए पत्नी ने किया कुछ ऐसा, अभी से घबरा गया होगा ऑस्ट्रेलिया!
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल जीतने वाला पोस्ट किया है जिससे जसप्रीत बुमराह के उदास चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी।
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जहां ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म निराशाजनक है, वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अकेले कंगारुओं से लड़ रहे हैं। मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में भी बुमराह (Bumrah) ने जलवा दिखाया और मैच में 9 विकेट चटकाए। इस शृंखला में उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 30 विकेट चटकाए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जसप्रीत बुमराह बेहद उदास नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो वो बोल रहे हों कि मैं अकेले मैं क्या करूं? इस वीडियो को देखकर फैंस का दिल भी टूट रहा है।
इस बीच जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल जीतने वाला पोस्ट किया है जिससे जसप्रीत बुमराह के उदास चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी। साल 2023 में 4 सितंबर को बुमराह के घर किलकारी गूंजी थी संजना ने बेटे को जन्म दिया था। अब 15 महीने बाद अंगद ने हाथ में कुछ ऐसा पकड़ा है जिसे देखकर करोड़ों भारतीय फैंस तो खुश होंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सहित बाकी देशों की नींद उड़ सकती है।
बुमराह की पत्नी का दिल जीतने वाला पोस्ट
जसप्रीत बुमराह की गिनती इस समय दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज में होती है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारतीय स्टार खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 19 की औसत से 200 विकेट लिए हैं। 148 सालों के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बुमराह वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वो आग उगल रहे हैं और उनके पूर्व क्रिकेटर्स भी बुमराह से खौफ में हैं। इस बीच संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक दिल जीतने वाला पोस्ट किया है जिसमें बुमराह के बेटे अंगद के हाथ में गेंद है।
खूबसूरत पोस्ट करते हुए संजना ने लिखा, ''बेटा ये कहना चाह रहा है कि पापा मुझे आप पर गर्व है, आज भी नाज है और हर दिन भी।''
कंगारुओं से अकेले लड़ रहे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों से उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा और यही वजह है कि भारत टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। अब तक हुए 4 मैचों में बुमराह ने 12.83 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं। 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। अगर उस मैच में बुमराह 3 विकेट और हासिल करते हैं तो वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह के नाम है जिन्होंने 2001 में हुए BGT में 32 विकेट चटकाए थे।
Updated 09:45 IST, December 31st 2024