sb.scorecardresearch

Published 13:08 IST, December 15th 2024

Bumrah: जस्सी जैसा कोई नहीं... करिश्माई स्पेल डाल दूर की रोहित की टेंशन! 12वीं बार किया ये कारनामा

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर थी, फिर जसप्रीत बुमराह आए और करिश्माई स्पेल डालकर पूरी टीम को उठा दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
jasprit bumrah magical spell to dismiss dangerous travis head steve smith
जसप्रीत बुमराह ने 12वीं बार टेस्ट में खोला पंजा | Image: X

Jasprit Bumrah: ब्रिस्बेन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर थी, फिर जसप्रीत बुमराह आए और करिश्माई स्पेल डालकर पूरी टीम को उठा दिया। खतरनाक अंदाज में खेल रहे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाकर बुमराह ने गाबा टेस्ट में भारत की वापसी कराई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अभी तक 5 विकेट लिए हैं।

80 ओवर खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नई गेंद लेने का फैसला किया और बॉल जसप्रीत बुमराह को थमाई। स्टार गेंदबाज ने कप्तान को निराश नहीं किया और अपने दो ओवर में मैच का रंग-रूप बदल दिया। उन्होंने पहले 101 रन बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को राहत की सांस दिलाई। स्मिथ और हेड के बीच 241 रनों की शानदार साझेदारी हुई। जब ये दोनों खेल रहे थे तब भारतीय खिलाड़ियों के कंधे झुक गए थे। रोहित के चेहरे पर टेंशन साफतौर पर जाहिर हो रही थी, लेकिन बुमराह ने एक स्पेल में माहौल बदल दिया।

ब्रिस्बेन में बुमराह ने कराई वापसी

ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें कोई आउट नहीं कर पाएगा। नई गेंद मिलने के बाद बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और बैक टू बैक तीन विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराई। उन्होंने पहले स्मिथ को चलता किया। अगले ओवर में उन्होंने मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को आउट कर सनसनी मचा दी।

बुमराह ने 12वीं बार खोला पंजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में अभी तक 6 विकेट गिरे हैं जिसमें से 3 विकेट बुमराह को मिली है। स्टार भारतीय खिलाड़ी ने 12वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पंजा खोला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बात करें तो इस सीरीज में बुमराह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 17 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं जिनके नाम 11 विकेट हैं। 

इसे भी पढ़ें: आकाश ने की जिद्द तो रोहित ने कर दी बड़ी गलती, टीम का हुआ नुकसान तो आगबबूला हुए पंत, जानें पूरा मामला

Updated 13:08 IST, December 15th 2024