पब्लिश्ड 06:51 IST, December 29th 2024
अब मचाओ शोर... बुमराह का बदला! कोंस्टास को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को ऐसे कराया चुप; VIDEO जीत लेगा दिल
चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत हुई तो जसप्रीत बुमराह ने कंगारू खेमे के 19 साल के डेब्यू कर रहे खिलाड़ी सैम कोंस्टास को स्टंप आउट कर सारा मेला लूट लिया।
Jasprit Bumrah Celebration: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच पूरा रोमांच से भरा हुआ है। आज इस टेस्ट मैच का चौथा दिन और कह सकते हैं कि इस टेस्ट मैच के हर दिन मैदान पर कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है भारतीय क्रिकेट फैंस का दिन बन जाता होगा।
चौथे दिन की शुरुआत में नीतीश रेड्डी का विकेट गिरता है और भारत की पहली पारी 369 रनों पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त के साथ चौथे दिन का खेल शुरु किया और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैदान में आते ही वो कर दिखाया जिसके लिए वे जाने जाते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने चटकाया कोंस्टास का विकेट
चौथे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के डेब्यू कर रहे खिलाड़ी को स्टंप आउट कर सारा मेला लूट लिया। आपको बता दें कि ये वहीं सैम कोंस्टास हैं जिन्होंने टेस्ट की पहली पारी में बुमराह को चौके-छक्के लगाए थे। भारत की बल्लेबाजी के दौरान कई बार कोंस्टास को दर्शकों को और चिल्लाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए देखा गया था। बुमराह ने भी जब कोंस्टास का विकेट लिया तो उसी अंदाज में सेलिब्रेट किया।
बुमराह ने अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट
बुमराह ने कोंस्टास का विकेट चटकाने के बद फैंस की ओर हाथ ऊपर कर और चिल्लाने का इशारा किया। आमतौर पर बुमराह को इतना सेलिब्रेट करते देखा नहीं जाता है पर आज कोंस्टास के विकेट पर बुमराह का यूं जश्न मनाना देखने लायक था। सोशल मीडिया पर बुमराह के सेलिब्रेशन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
तीसरे दिन क्या रहा क्रिकेट का हाल?
बात करें मुकाबले की तो तीसरे दिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 127 रनों की अद्भुत पार्टनरशिप हुई और भारत ने फॉलोऑन बचा लिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक ठोका। सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहली पारी में 359 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त हासिल की।
अपडेटेड 06:51 IST, December 29th 2024