पब्लिश्ड 08:06 IST, January 27th 2025
बूम-बूम बुमराह से गूंज उठा COLDPLAY का आखिरी शो, सिंगर क्रिस मार्टिन भी हैरान, फिर जो हुआ VIRAL है
जब कोल्डप्ले के प्रमुख सिंगर क्रिस मार्टिन ने दर्शकों के बीच में बुमराह को संबोधित किया तो स्टेडियम में 'बूम-बूम बुमराह' गूंजने लगा।
Jasprit Bumrah attends Coldplay: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। रविवार, 26 जनवरी को वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे जहां ब्रिटिश रॉक बैंड ने इंडिया टूर का आखिरी कोल्डप्ले शो किया। इस कॉन्सर्ट में पहुंचकर बुमराह ने शो में चार-चांद लगा दी। अक्सर कोल्डप्ले में फैंस सिंगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) को देखकर दीवाने हो जाते हैं और शो में उनका नाम गूंजने लगता है, लेकिन इस बार स्टेडियम में 'बूम-बूम बुमराह' गूंजने लगा जिसे देखकर क्रिस मार्टिन भी हैरान हो गए।
जब कोल्डप्ले के प्रमुख सिंगर क्रिस मार्टिन ने दर्शकों के बीच में बुमराह को संबोधित किया तो स्टेडियम में 'बूम-बूम बुमराह' गूंजने लगा। इसके बाद फेमस गायक ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के लिए एक गाना भी गाया जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
कोल्डप्ले में बुमराह का जलवा
अहमदाबाद में ब्रिटिश रॉक बैंड ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया टूर का आखिरी कोल्डप्ले शो आयोजित किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों फैंस मौजूद थे। जैसे ही सिंगर क्रिस मार्टिन की नजर बुमराह पर पड़ी वो खुद को रोक नहीं सके और सबके सामने उन्हें संबोधित किया। सिंगर और फैंस का ये प्यार देखकर जसप्रीत बुमराह काफी खुश दिखे। उन्होंने हाथ हिलाकर क्रिस मार्टिन के प्यार को कुबूल किया। इसके बाद मार्टिन ने भारतीय स्टार खिलाड़ी के लिए गाना भी गाया।
क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए गाया गाना
अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले सिंगर क्रिस मार्टिन ने जब कोल्डप्ले में जसप्रीत बुमराह के लिए गाना गया तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद तमाम फैंस झूमने लगे। क्रिस मार्टिन ने गाया, ''जसप्रीत, मेरे प्यारे भाई, क्रिकेट जगत के सबसे बेस्ट गेंदबाज, जब आप अपनी बॉलिंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करते हो तो हमें बिल्कुल मजा नहीं आता।''
इसी शो में क्रिस मार्टिन ने मजाक में कहा कि कॉन्सर्ट के दौरान उनके नाम का इस्तेमाल करने के लिए बैंड को बुमराह के वकीलों से कानूनी नोटिस मिला था। उन्होंने काल्पनिक पत्र पढ़ते हुए कहा कि मुझे बहुत खेद है, लेकिन मुझे जसप्रीत बुमराह के वकील का एक पत्र पढ़ना होगा। मुझे ऐसा करना होगा नहीं तो हमें जेल भेजा जा सकता है और हम अहमदाबाद में प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक के 'धुंध' वाले बयान से गरमाया माहौल, शास्त्री-गावस्कर के बाद अश्विन ने दी चेतावनी
अपडेटेड 08:06 IST, January 27th 2025