पब्लिश्ड 13:27 IST, January 3rd 2025
सिडनी में सिनेमा! अब बुमराह से पंगा नहीं लेंगे कोंस्टास, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने घेरकर... VIDEO वायरल
सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह से पंगा लिया जिसका खामियाजा उनके साथी ओपनर उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज किसी ब्लॉकबस्टर सिनेमा से कम नहीं है। दोनों टीम के बीच शृंखला का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहचान शांत खिलाड़ी के तौर पर होती है। शायद ही आपने कभी उन्हें किसी बल्लेबाज पर चिल्लाते हुए देखा होगा, लेकिन सिडनी टेस्ट के पहले दिन बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की आंख में आंख डालकर दहारते हुए देखा गया। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया और किसने उन्हें गुस्सा दिलाने का काम किया? आइए जानते हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज में 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास डेब्यू करने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में ना सिर्फ बल्ले से तेवर दिखाए बल्कि विराट कोहली के साथ जुबानी जंग के कारण भी चर्चा में रहे। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह से पंगा ले लिया और इसका खामियाजा उनके साथी ओपनर उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा।
बुमराह और कोंस्टास के बीच जुबानी जंग
सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद दिन में कुछ ओवर्स बचे थे और गेंदबाजी के लिए आए जसप्रीत बुमराह। जब भारतीय कप्तान गेंद डालने के लिए तैयार थे तो ख्वाजा ने उन्हें रोका। वो नहीं चाहते थे कि बुमराह जल्दी-जल्दी गेंद डाले और उन्हें एक और ओवर खेलना पड़े। इसके बाद बुमराह ने ख्वाजा से रुकने के पीछे की वजह पूछी और तभी इस लड़ाई में सैम कोंस्टास कूद पड़े। वो बिना बात के बुमराह की तरफ बढ़ने लगे। ऐसा लगा कि मामला बिगड़ सकता है लेकिन अंपायर ने दोनों को शांत कराया।
विकेट लेकर दिया करारा जवाब
इस घटना के बाद जसप्रीत बुमराह काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने गेंद से जवाब दिया और आखिरी बॉल पर उस्मान ख्वाजा को आग उगलती गेंद पर चारों चित्त कर दिया। ख्वाजा 2 रन बनाकर आउट हुए। विकेट लेने के बाद बुमराह सीधे कोंस्टास की तरफ बढ़े और उनकी आंखों में आंखें डालकर दहाड़ा। देखते ही देखते पूरी टीम इंडिया कोंस्टास के पास पहुंच गई और ऐसा लगा कि कंगारू बल्लेबाज को मेन इन ब्लू ने सिडनी में घेर लिया है।
185 रनों अपर सिमटी टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट में भी वही देखने को मिला जो इस सीरीज में पिछले 3 मैचों में हुआ था। भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 185 रनों पर ढेर हो गई। विराट कोहली का खराब फॉर्म अभी भी जारी है। उन्होंने एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ा और 17 के स्कोर पर आउट हुए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए।
अपडेटेड 13:27 IST, January 3rd 2025