sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:26 IST, September 8th 2024

जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी को बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया से बुलावा, रफ्तार है बाकमाल

भारतीय टीम आगामी कुछ दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए जम्मू-कश्मीर के एक खिलाड़ी को टीम इंडिया से बुलावा आया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
jammu kashmir player Yudhvir Singh has been called to join Team India as net bowler
टीम इंडिया | Image: AP

Indian Cricket News: भारतीय स्टार क्रिकेटर्स इस समय दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में बिजी हैं। देश के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में शुमार दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का मौजूदा सीजन काफी अहम है, क्योंकि आगामी कुछ दिनों भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलने वाली है।

कहा जा रहा है कि बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ आगामी टेस्ट और T20 सीरीज के लिए टीम का चयन 2024 दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के प्रदर्शन पर निर्भर रहेगा, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के एक खिलाड़ी को बांग्लादेश सीरीज ( Bangladesh Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) से बुलावा आया है। 

इस खिलाड़ी को आया बुलावा

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) को बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए नेट बॉलर (Net Bowler) के तौर पर भारतीय टीम (Indian Team) से बुलावा आया है। वो सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को नेट पर बॉलिंग करेंगे। 26 साल के युद्धवीर (Yudhvir) शानदार फास्ट बॉलर हैं। 

6 फुट 1 इंच का ये गेंदबाज IPL खेल चुका है। युद्धवीर (Yudhvir) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज युद्धवीर (Yudhvir) ने 2023 में LSG के लिए IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक बेशक 5 IPL मैच खेले हैं, लेकिन वो बेहतरीन गेंदबाज हैं। इसी को देखते हुए उन्हें नेट बॉलर के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ा गया है। 

भारत-बांग्लादेश सीरीज का शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट और T20 सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश ( Bangladesh ) का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा, जब चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 27 सितंबर को कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा और फिर 6 अक्टूबर को ग्वालियर में 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू होगी। दूसरा T20 9 अक्टूबर को दिल्ली, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat को तीर की तरह चुभेगी बहन बबीता फोगाट की ये बात, PHOTO भी चीर देगी सीना!

अपडेटेड 19:00 IST, September 8th 2024