sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:30 IST, September 9th 2024

जैमी स्मिथ के 67 रन, इंग्लैंड के चाय तक सात विकेट पर 82 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने के बाद जेमी स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला

Follow: Google News Icon
  • share
eng vs sl test why chris woakes leave fast bowling and start spin bowling
एक ही मैच, एक ही ओवर, फिर तेज गेंदबाज ने अचानक क्यों की स्पिन बॉलिंग? | Image: X

ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने के बाद जेमी स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला लेकिन श्रीलंका ने वापसी करते हुए ओवल में तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक मेजबान टीम का स्कोर सात विकेट पर 82 रन कर दिया।

इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित सुबह के सत्र में पदार्पण कर रहे जोश हुल की मदद से श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने के बाद उसे पहली पारी में 263 रन पर समेट दिया और 62 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

लेकिन इसके बाद दूसरे सत्र में पांच विकेट गंवा दिये। इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर स्मिथ ने 50 गेंद में 67 रन की पारी खेली और चाय से पहले की अंतिम गेंद पर आउट हुए। इससे चाय ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 140 रन था जिससे उसकी कुल बढ़त 202 रन की हो गई।

डैन लारेंस ने 35 रन की पारी खेली, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों की शानदार स्विंग और सीम गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। जो रूट 12, हैरी ब्रुक तीन और गस एटकिन्सन पगबाधा आउट हुए जबकि क्रिस वोक्स बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इससे लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 35 रन हो गया था। श्रीलंका ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के दो बड़े विकेट बेन डकेट और ओली पोप के रूप में झटके जिन्होंने पहली पारी में बड़े स्कोर बनाये थे।

श्रीलंका ने सुबह पांच विकेट पर 211 रन से खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम 263 रन पर सिमट गई। हुल ने कप्तान धनंजय डिसिल्वा (69 रन) और विश्वा फर्नांडो (शून्य) को आउट कर अपने पहले टेस्ट मैच में 53 रन देकर तीन विकेट झटके। कामिंडु मेंडिस 64 रन पर आउट हुए और ओली स्टोन ने मिलन रत्नायके (07) को आउट किया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में असिथा फर्नांडो ने बेन डकेट को तीसरे ओवर में सात रन पर आउट कर दिया। पहली पारी के शतकवीर पोप फिर लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गये।

ये भी पढ़ें- BAN में हिंदुओं के साथ अत्याचार, इस स्टार खिलाड़ी ने हिम्मत दिखाकर ऐसे मनाई गणेश चतुर्थी, फैंस मुरीद | Republic Bharat

अपडेटेड 00:30 IST, September 9th 2024