sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:38 IST, July 12th 2024

James Anderson: फेयरवेल टेस्ट में एंडरसन ने रचा इतिहास, किया वो कारनामा जो पहले किसी ने नहीं किया!

ENG के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जाते-जाते टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा पन्ना जोड़ दिया। एंडरसन ने वो कर दिखाया जो पहले किसी पेसर ने नहीं किया था।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
James Anderson
James Anderson | Image: X
Advertisement

James Anderson Last Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो पहले कोई तेज गेंदबाज नहीं कर पाया था। जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जाते-जाते टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा पन्ना जोड़ दिया।  अपने टेस्ट करियर के फाइनल टेस्ट मैच में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान जेम्स एंडरसन ने एक करिश्माई रिकॉर्ड छुआ। वह टेस्ट क्रिकेट में 40 हजार गेंद फेंकने वाले पहले पेसर और दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए।

लॉर्ड्स के मैदान पर एंडरसन ने रचा इतिहास 

जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। वह लॉर्ड्स में अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर जारी पहले टेस्ट में एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 हजार गेंदें डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के चौथे और पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलिआ के शेन वॉर्न ने ये कमाल किया था।

40 हजार गेंद फेंकने वाले पहले पेसर

फेयरवेल टेस्ट में जेम्स एंटरसन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 40000 गेंद फेंकने वाले पहले पेसर यानी तेज गेंदबाज बने। वहीं, इसके अलावा दुनिया में ऐसे पहले पेसर बने, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 हजार से ज्यादा गेंद डाली।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले बॉलर्स

  • 63132 गेंद- मुथैया मुरलीधरन
  • 55346 गेंद- अनिल कुंबले
  • 51347 गेंद- शेन वॉर्न
  • 50001 गेंद- जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले पेसर्स

  • जेम्स एंडरसन- 40000*
  • स्टुअर्ट ब्राड- 33698
  • कोर्टनी एंड्रयू वॉल्श- 30019
  • ग्लेन मैक्ग्राथ- 29248
  • कपिल देव- 27740

ये भी पढ़ें- शाहीन की बदतमीजी की खबरों से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, टूट के कगार पर टीम, कटघरे में कैप्टन बाबर | Republic Bharat

15:38 IST, July 12th 2024