Published 11:14 IST, July 8th 2024
मेरे साथ ही क्यों? ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, BCCI से विवाद और कॉन्ट्रेक्ट जाने पर दिया बड़ा बयान
ईशान किशन पिछले 8 महीने से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
Advertisement
Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बीसीसीआई से दुश्मनी मोल लेने के बाद पहली बार खुलकर बातचीत की है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पिछले कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है।
ईशान किशन पिछले 8 महीने से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगी।
ईशान किशन का छलका दर्द
ईशान किशन की वापसी के लिए बीसीसीआई ने कुछ शर्तें रखीं। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और जय शाह ने ये साफ किया कि अगर कोई खिलाड़ी ब्रेक या चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर रहता है तो उन्हें दोबारा जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हालांकि, ईशान ने बीसीसीआई की शर्तों को अनदेखी किया और एक भी रणजी मैच नहीं खेले। इसके बाद ईशान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हाथ धोना पड़ा।
अब ईशान किशन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए इमोशनल बयान दिया है। झारखंड के युवा खिलाड़ी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत कर कहा, ''यह निराशाजनक था। आज मैं ये नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। आप बहुत कुछ सहते हैं। मेरे दिमाग में तरह-तरह के सवाल आ रहे थे, यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ ही क्यों हुआ।''
ईशान किशन ने कहा कि मैंने ब्रेक लिया और मुझे लगता है कि यह सामान्य था। एक नियम है कि अगर आपको वापसी करनी है तो आपको घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करना होगा। यह बहुत ही सरल है। अब, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन रहा था।' मैं खेलने की मानसिक स्थिति में नहीं था और इसीलिए मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। इसका कोई मतलब नहीं है कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेलने जाएं। फिर तो आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही खेलते।
क्रिकेट से कुछ महीनों तक दूरी बनाने के बाद ईशान किशन ने आईपीएल 2024 में वापसी की। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 पारियों में 22.85 की औसत और 148.83 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 320 रन बनाए।
11:01 IST, July 8th 2024