Published 22:00 IST, February 27th 2024
ईशान किशन की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी, लेकिन फीका रहा प्रदर्शन; सस्ते में निपटे
फिट होने और टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी न खेलने को लेकर विवाद में आए ईशान किशन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन वो फीके रहे हैं।
Ishan Kishan flopped while returning to competitive Cricket: पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में न खेलने को लेकर विवाद में चल रहे भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है। डीवाई पाटिल कप से ईशान ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है, लेकिन वो फ्लॉप रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में नहीं खेलने के कारण आलोचना का सामना कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने मंगलवार, 27 फरवरी को मुंबई में डीवाई पाटिल कप का मैच खेला, लेकिन वो असरदार नहीं रहे। ईशान सिर्फ 19 रन ही बना पाए।
ईशान का खराब प्रदर्शन, टीम हारी
टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लिए खेलते हुए 25 साल के ईशान ने मीडियम पेसर सायन मंडल की गेंद पर सुमित ढेकाले को स्टंप किया और बाद में 12 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए। वहीं उनकी टीम RBI को रूट मोबाइल लिमिटेड के खिलाफ 89 रन से हार का सामना करना पड़ा।
डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर रूट मोबाइल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष वर्तन की 31 गेंदों पर 54 रन और ढेकाले की 42 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में RBI की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ऑलआउट हो गई। रूट मोबाइल की ओर से बद्री आलम ने 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
ईशान की हरकत से BCCI खफा
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान पिछली बार भारत के लिए नवंबर 2023 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में खेले थे। इसके बाद उन्होंने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ब्रेक लेने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि अगर ईशान को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें थोड़ा बहुत क्रिकेट खेलना होगा, लेकिन ईशान ने लगातार इस बात को अनदेखा किया। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान रणजी ट्रॉफी के आखिरी चरण के मैचों में नहीं खेले और उन्हें मुंबई इंडियंस के अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया।
ईशान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेलना और सिर्फ IPL पर फोकस करना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी नागवार गुजरा। BCCI ने खिलाड़ियों के लिए चेतावनी भा जारी की। यहां तक कि BCCI को ये फैसला तक लेना पड़ा कि खिलाड़ियों को IPL के नीलामी पूल का हिस्सा बनने के योग्य होने के लिए कुछ संख्या में रणजी ट्रॉफी मैच खेलने होंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:00 IST, February 27th 2024