Published 11:08 IST, December 16th 2024
बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी के बाद ईशा गुहा ने तोड़ी चुप्पी, बोल दी दिल की बात, खत्म होगा विवाद?
जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने के बाद महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने माफी मांग ली है। जानिए उन्होंने क्या कहा
Isa Guha-Jasprit Bumrah Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट के दौरान महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह पर एक बयान दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा पर भारतीय गेंदबाज के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद ईशा गुहा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जसप्रीत बुमराह से माफी मांग ली है। सोमवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ईशा गुहा ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान माफी मांगी और कहा कि उन्होंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया था।
ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा किया वहीं दूसरे तरफ बुमराह अकेले कंगारुओं से लड़ते दिखे। स्टार तेज गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किया। जब बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखाई तो फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहीं ईशा गुहा ने उनकी जमकर तारीफ की, लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर बवाल मच गया।
ईशा गुहा ने मांगी माफी
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन ईशा गुहा ने सफाई देते हुए माफी मांगी। उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ''कल कमेंटरी में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की जा सकती है। मैं किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने लिए वास्तव में उच्च मानक स्थापित करती हूं।''
क्या है पूरा मामला?
भारतीय मूल की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह पर कमेंट करते हुए उन्हें 'मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट' कह दिया। इस शब्द का मतलब नरवानर होता है। इस कमेंट को नस्लीय टिप्पणी के रूप में देखा गया और फैंस ने ईशा गुहा ही जमकर क्लास लगाई।
कौन हैं ईशा गुहा?
बता दें कि ईशा गुहा एक मशहूर अंग्रेजी कमेंटेटर हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही हैं। वो 2005 साउथ अफ्रीका विश्व कप और 2009 ऑस्ट्रेलियावर्ल्ड कप में खेलीं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता, बरुण गुहा और रोमा देब, 1970 के दशक में कोलकाता से यूके चले गए। ईशा इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की पहली खिलाड़ी थीं।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं ईशा गुहा, महिला कमेंटेटर ने बुमराह को कही गंदी बात! ऑस्ट्रेलिया में फिर 'मंकीगेट' विवाद?
Updated 11:08 IST, December 16th 2024