sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:21 IST, January 22nd 2025

Champions Trophy 2025: बिना टीम इंडिया रोहित शर्मा अकेले जाएंगे पाकिस्तान? सस्पेंस बरकरार, उधेड़बुन में फंसा PCB

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी करवाना चाहेगा। लेकिन क्या इस कार्यक्रम के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma and Champions Trophy
Rohit Sharma and Champions Trophy | Image: Instagram and X

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में अब 1 महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में सारी टीमों ने इस आईसीसी इवेंट के लिए तैयारी करनी शुरु कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रखा जाएगा। तो क्या इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शिरकत करेंगे?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट यानी 50 ओवर में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया का सेम स्क्वॉड रखा गया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए है। जाहिर तौर पर रोहित शर्मा इन वनडे मुकाबले में उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे जो चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाला है।

चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में क्या बन रहा रोड़ा?

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है। हालांकि भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के आधार पर होंगे तो टीम इंडिया के सारे मुकाबले दुबई में होंगे। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक शानदार ओपनिंग सरेमनी का आयोजन करना चाहता है लेकिन इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

किस बात का सस्पेंस?

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरिमनी में शरीक नहीं हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग सेरिमनी के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। ऐसे में PCB के लिए ये मुश्किल हो गया है कि कैसे ओपनिंग सेरिमनी को सफल बनाया जाए।

Uploaded image

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

यहां आपको बताते चलें कि किसी भी आईसीसी इवेंट से पहले होस्ट नेशन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करती है। जिसमें सभी टीमों के कप्तान (जो टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही है) आते हैं उन सभी का फोटो सेशन भी होता है। ओपनिंग सेरेमनी में मेजबान कंट्री की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाती है। आईसीसी के नियम के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तानों को शामिल होना होता है।

Uploaded image

रोहित शर्मा करेंगे पाकिस्तान की यात्रा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपिसंय ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जाते हैं या नहीं ये पूरी तरह से भारत सरकार और बीसीसीआई पर निर्भर करेगा कि वो मंजूरी देते हैं या नहीं। आपको बता दें कि 2007 के बाद से टीम इंडिया ने सुरक्षा और सीमा विवाद के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर फंसा पेंच! हार्दिक-रिंकू या नीतीश, किसका पत्ता काटेंगे गौतम गंभीर?

अपडेटेड 16:21 IST, January 22nd 2025