sb.scorecardresearch

Published 11:40 IST, September 29th 2024

IPL Retention: रिटेंशन नियम से दूर हुई CSK की टेंशन, MS Dhoni का खेलना तय! मिलेगी इतनी रकम

IPL Retention: बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर रूल में बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत CSK को बड़ा फायदा हो सकता है और एमएस धोनी का खेलना भी लगभग तय है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
IPL Retention rules will benefit chennai super kings ms dhoni becomes uncapped player
रिटेंशन नियम से दूर हुई CSK की टेंशन | Image: iplt20.com

IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने रिटेंशन नियम में बड़ा बदलाव किया है। आईपीएल 2025 से 2027 तक के लिए लागू किए गए कई नियमों में से एक नियम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ ही इसपर भी लगभग सस्पेंस खत्म हो गया कि CSK के सबसे बड़े सुपरस्टार एमएस धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं।

शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बड़ा ऐलान किया जिसके तहत सभी टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके अलावा एक खिलाड़ी को 'राइट टू मैच' (RTM) का इस्तेमाल कर चुना जा सकता है। इसका मतलब ये है कि आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन से पहले 10 टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसके अलावा बीसीसीआई ने अनकैप्ड प्लेयर रूल में बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत CSK को बड़ा फायदा हो सकता है।

रिटेंशन नियम से दूर हुई CSK की टेंशन

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ा बदलाव किया है जिसके चलते दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर अगले सीजन में खेल सकेंगे। धोनी की कप्तानी में CSK ने रिकॉर्ड 5 बार खिताब जीता है। माही की उम्र भले ही ज्यादा हो गई है लेकिन फ्रेंचाईजी किसी कीमत पर उन्हें छोड़ना नहीं चाहती है। अब BCCI का ये नया नियम उनके बड़े काम आ सकता है। ने नियम के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है या उसका बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है तो वो आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर कहलाएगा। ये नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर लागू होगा।

धोनी को मिलेगी कितनी रकम?

आईपीएल 2024 में CSK ने एमएस धोनी को रिटेन किया था और इसके बदले उन्हें 12 करोड़ की मोटी रकम चुकानी पड़ी थी। बीसीसीआई ने जो नया नियम लागू किया है उसके तहत फ्रेंचाईजी अगर किसी अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करती है तो इसके लिए उन्हें 4 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। माही ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद बड़ा दिल दिखाते हुए वैसे भी अपनी सैलरी कम की थी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स आधिकारिक तौर पर धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है।

IPL में एमएस धोनी का रिकॉर्ड

कप्तानी से करिश्मा करने वाले एमएस धोनी अपनी बैटिंग से भी अनहोनी को होनी करने के लिए जाने जाते हैं। मेगा इवेंट में उन्होंने अब तक कुल 264 मैच खेले हैं। 39.13 की औसत से खेलते हुए उन्होंने 5,243 रन बनाए हैं। माही ने आईपीएल में अबतक 363 चौके और 252 छक्के जड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: IPL रिटेंशन नियम ने बढ़ाई टीमों की टेंशन! 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना क्यों असंभव? समझें समीकरण

Updated 11:40 IST, September 29th 2024