Published 21:48 IST, May 14th 2024
IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका महिला टीम करेगी भारत का दौरा, शेड्यूल में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच
दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 16 जून से भारत दौरे पर
IND W vs SA W: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 16 जून से नौ जुलाई तक भारत दौरा करके एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की ।
वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट तथा टी20 मैच चेन्नई में खेले जायेंगे । दोनों टीमों ने आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट नवंबर 2014 में खेला था । श्रृंखला की शुरूआत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 13 जून को अभ्यास मैच के साथ होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना बोर्ड अध्यक्ष एकादश से होगा । वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022 . 2025 का हिस्सा हैं । वनडे मैच दोपहर 1 . 30 पर और टी20 शाम सात बजे शुरू होंगे ।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट श्रृंखला का कार्यक्रम :
13 जून : दक्षिण अफ्रीका बनाम बोर्ड अध्यक्ष एकादश अभ्यास मैच, बेंगलुरू
- 16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू
- 19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू
- 23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई
- पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई
- सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई
- नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:48 IST, May 14th 2024