sb.scorecardresearch

Published 19:55 IST, October 17th 2024

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए Team India का ऐलान, 12वीं बोर्ड परीक्षा के कारण बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचो की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। एक स्टार खिलाड़ी 12वीं बोर्ड परीक्षा के कारण बाहर हो गई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Indias squad for ODI series against New Zealand announced
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान | Image: BCCI

India's squad for ODI series against New Zealand Announced: भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला मैच हो रहा है। कुछ दिनों में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) भी न्यूजीलैंड (New Zealand) से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। BCCI की ओर से गुरुवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण वाली टीम चुनी गई है। एक स्टार खिलाड़ी 12वीं बोर्ड परीक्षा (12th Board Exam) के चलते टीम से बाहर हो गई है। 

BCCI ने टीम की घोषणा के दौरान जानकारी दी है कि भारतीय स्टार खिलाड़ी ऋचा घोष (Richa Ghosh) 12वीं बोर्ड परीक्षा के चलते सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा कुछ दिनों में होने वाली है। इसके लिए ऋचा ने खुद को चयन से बाहर रखा है। 

बता दें कि 21 साल की ऋचा घोष (Richa Ghosh) एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वो मौजूदा 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2024) में भी भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा थीं, हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वो बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाईं थीं। 

एक नजर ऋचा घोष के करियर पर

दाएं हाथ की बल्लेबीज ऋचा घोष (Richa Ghosh) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी की रहने वाली हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारत के लिए उन्होंने पहला मैच 12 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ खेला था, जो T20 मुकाबला था। ऋचा ने भारत के लिए अब तक 59 T20, 23 वनडे और 2 टेस्ट को मिलाकर कुल 84 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ऋचा घोष पिछले लंबे समय से टीम इंडिया की नियमित सदस्य रही हैं और स्टार खिलाड़ी बन चुकी हैं। हर फॉर्मेट में उनके नाम अर्धशतक दर्ज है। 

न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।

भारत-न्यूजीलैंड ODI सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर को वनडे सीरीज का आगाज होगा, जबकि दूसरा मैच 27 और तीसरा 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे खेले जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ने सरफराज खान को दी गाली? IND v NZ टेस्ट के इस वायरल VIDEO ने मचाया बवाल

Updated 20:21 IST, October 17th 2024