sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:56 IST, December 22nd 2024

BREAKING: मंधाना-रेणुका का तूफान; भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वडोदरा में पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है। भारत ने विंडीज को 211 रन से धूल चटाई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
indian womens cricket team beat west indies in first odi
भारत ने वेस्टइंडीज को हराया | Image: BCCI

IND v WI: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंद दिया है। 

भारत ने रविवार को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन से शिकस्त दी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 314 रन का मजबूत स्कोर बनाया था, लेकिन वेस्टइंडीज टीम 26.2 ओवर में महज 103 रन पर ही ढेर हो गई। 

भारत की तरफ से उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले के साथ धांसू पारी खेली। वहीं रेणुका सिंह ने घातक गेंदबाजी की और 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मंधाना ने 102 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। मंधाना के अलावा प्रतिका रावल, हरलीन देओल, कप्तान हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत भारतीय टीम 314 रन का शानदार स्कोर बनाने में कामयाब रही। 

रेणुका के पंजे में फंसा वेस्टइंडीज

मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था और भारत ने इसका बखूबी फायदा उठाया। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक हर बल्लेबाज ने रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी भारत ने वेस्टइंडीज को चारों खाने चित कर दिया। अकेली रेणुका सिंह ही कैरेबियाई टीम पर भारी पड़ गईं। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका ने पंजा खोला और वेस्टइंडीज को ढेर कर दिया। रेणुका के अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 और टिटस साधु और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। 

भारत ने इस शानदार जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 24 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। 27 दिसंबर को तीसरा और आखिरी मैच भी यहीं पर होना है।  

ये भी पढ़ें- हाथ में बैजबॉल, छक्कों की प्रैक्टिस... बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जमकर कूटेंगे रोहित शर्मा!

अपडेटेड 20:32 IST, December 22nd 2024