sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:22 IST, August 21st 2024

Team India से मिला ब्रेक तो इस स्टार खिलाड़ी ने देखी धोनी पर बनी फिल्म, क्या था रिएक्शन?

भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने टीम से ब्रेक के दौरान एमएस धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म देखी है और जबरदस्त रिएक्शन दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
indian star cricketer surya kumar yadav watched ms dhoni biopic movie
Team India से मिला ब्रेक तो इस स्टार खिलाड़ी ने देखी धोनी की बायोपिक | Image: X/ICC

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के बाद अब मजबूत वापसी की ओर देख रही है। भारत (India) को अब बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट और T20 सीरीज होने वाली है।  

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी। उस दौरान कई खिलाड़ी ब्रेक पर होंगे, क्योंकि उन्हें टेस्ट फॉर्मेट के लिए नहीं चुना जाएगा। वहीं एक स्टार खिलाड़ी ऐसा है, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही ब्रेक पर है और छुट्टियों का पूरी लुत्फ उठा रहा है। आमतौर पर जब खिलाड़ी ब्रेक पर होते हैं तो वो बाहर कहीं घूमने जाते हैं, लेकिन टीम इंडिया से ब्रेक पर चल रहे इस खिलाड़ी ने फ्री टाइम में पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर बनी फिल्म देखी है।  

सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी

इस खिलाड़ी ने देखी धोनी की फिल्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की, जो श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज खेले थे, लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्हें ब्रेक दिया गया था और तब से वो ब्रेक पर ही हैं। सूर्यकुमार (Surya Kumar) बांग्लादेश के खिलाफ आगामी T20 सीरीज (T20 Series) में वापसी करेंगे, लेकिन उससे पहले वो फुल एंजॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं सूर्यकुमार ने फुर्सत के पल में ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म देखी है। 

दुनिया के दिग्गज T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का एक शॉर्ट रिकॉर्ड कर अपलोड किया है और जबरदस्त रिएक्शन दिया है। सूर्य ने धोनी का रेलवे की जॉब के दौरान क्रिकेट खेलने का सीन शेयर किया है। वैसे तो सूर्य ने ये फिल्म बहुत बार देखी होगी, लेकिन उन्होंने जिस तरह दिल और लाइक के इमोजी शेयर किए हैं, लगता है वो इस फिल्म को बहुत पसंद करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी की कहानी हर इंसान को प्रेरित करती है। रियल लाइफ में धोनी ने कितना स्ट्रगल किया है, ये फिल्म में दिखाया गया है। 

सूर्यकुमार यादव हों या अन्य भारतीय क्रिकेटर सभी एमएस धोनी की काफी इज्जत करते हैं। धोनी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और चतुर कप्तानी से जो सफलता और नाम और शोहरत हासिल की है, उससे हर कोई प्रभावित है। वैसे तो धोनी को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 5 साल से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन जब वो IPL में मैदान पर उतरते हैं तो युवा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि सीनियर खिलाड़ी भी उनसे गुरु मंत्र लेते हुए नजर आते हैं। 

ये भी पढ़ें- सरकार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में तख्तापलट, हसीना के करीबी की गई कुर्सी; अब किसके हाथ BCB की कमान?

अपडेटेड 19:22 IST, August 21st 2024