पब्लिश्ड 07:57 IST, October 5th 2024
'वो अपने लिए खेलते हैं', Ashwin का पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर सनसनीखेज बयान; खुदगर्जी की बताई ये वजह
भारतीय स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खुदगर्ज बताया है।
Ravichandran Ashwin on Pakistan Players: बांग्लादेश को टेस्ट में धूल चटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम T20 में धमाल करने के लिए तैयार है। भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज होने वाली है, जिसका आगाज रविवार, 6 अक्टूबर को होगा।
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पहले T20 के लिए ग्वालियर पहुंच गई है। टेस्ट सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को T20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) भी ब्रेक पर हैं और सब जानते हैं कि अश्विन क्रिकेट न भी खेल रहे हों तो वो फिर भी क्रिकेट से दूर नहीं रह सकते।
भारतीय स्टार क्रिकेटर अश्विन (Ashwin) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें अक्सर अन्य टीमों के मैचों और खिलाड़ियों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है और उन्होंने अब भी कुछ ऐसा ही किया है। अश्विन (Ashwin) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया खुदगर्ज
दरअसल अश्विन (Ashwin) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खुदगर्ज बता दिया है। अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने लिए खेलते हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे एक ठोस वजह भी बताई।
इसलिए अपने लिए खेलते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) की मौजूदा स्थिति निराशाजनक है। अश्विन (Ashwin) ने माना कि पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) के इतिहास में निडर खिलाड़ी आए, लेकिन लगातार कप्तान बदलने से टीम में अनिश्चितता आ गई है और यही कारण है कि खिलाड़ी अपने लिए खेलते हैं। अश्विन (Ashwin) ने कहा-
पाकिस्तान क्रिकेट आज जिस स्थिति में है, मुझे देखकर दुख होता है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में खतरनाक और बेहतरीन खिलाड़ी खेले हैं। बेशक भारत और पाकिस्तान में जब मैच होता है तो थोड़ा फायर रहता है, क्योंकि हमारा राजनीतिक परिदृश्य वैसा है। ये इतिहास है, लेकिन मैं क्रिकेटर के तौर पर देखूं तो ये जो देश है, ये क्रिकेट का बड़ा देश है। इनके पास कहां प्रतिभा नहीं है। इतने सारे प्रतिभाशाली प्लेयर्स हैं, लेकिन पाकिस्तान टीम में उठापटक चल रही है।
बाबर को हटाकर अफरीदी को बनाया, फिर…
टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन ने कहा-
2023 वनडे वर्ल्ड कप में हारने के बाद बाबर को हटाया और अफरीदी को कप्तानी दी। फिर वापस बाबर को वाइट बॉल कप्तानी देकर शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया और हाल देखो ऐसा है कि पाकिस्तान ने काफी समय से घर पर टेस्ट मैच ही नहीं जीता है। कोई मुझे बता रहा था कि पाकिस्तान ने करीब 3 साल से घर पर टेस्ट नहीं जीता है। अगर ऐसा सब कुछ होगा तो मैं एक क्रिकेटर के तौर पर क्या सोचूंगा, टीम के बारे में सोचूंगा या अपने गेम पर ध्यान लगाऊंगा। अगर ड्रेसिंग रूम के अंदर इतनी अस्थिरता रहेगी तो खिलाड़ी खुद के बारे में सोचने लगेंगे और टीम के बारे में कम सोचेंगे।
खुद कोच ने कही थी गुटबाजी की बात
अश्विन ही नहीं पाकिस्तान वाइट बॉल टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Garry Kirsten) खुद ये कह चुके हैं कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है। टीम में गुटबाजी है। 2024 T20 वर्ल्ड कप के दौरान गैरी कर्स्टन का ये बयान वायरल हुआ था, जब पाकिस्तान को शर्मनाक हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। पाकिस्तान टीम में आए दिन कलेश की खबरें सामने आती रहती हैं। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच मनमुटाव की खबरें तो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान की वाइट बॉल क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंजूर भी कर लिया है। PCB ने नेशनल सिलेक्शन कमेटी को नया कप्तान चुनने का जिम्मा सौंपा है। अगला कप्तान बनने की दौड़ में मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) और मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) का नाम सबसे आगे है।
अपडेटेड 07:58 IST, October 5th 2024