पब्लिश्ड 20:05 IST, December 13th 2024
मैच फिक्सिंग के आरोप में ‘लंका टी10’ टीम मालिक भारतीय नागरिक गिरफ्तार: रिपोर्ट
‘लंका टी10 सुपर लीग’ टीम गॉल मार्वल्स के भारतीय मालिक प्रेम ठाकुर को यहां पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
‘लंका टी10 सुपर लीग’ टीम गॉल मार्वल्स के भारतीय मालिक प्रेम ठाकुर को यहां पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को ठाकुर को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय नागरिक ठाकुर को श्रीलंका ‘स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट’ ने 2019 खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें कैंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस शहर में लंका टी10 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘यह समझा जाता है कि एक विदेशी खिलाड़ी ने ठाकुर द्वारा की गयी फिक्सिंग की कोशिश की जानकारी दी। इस साल की शुरुआत में एलपीएल की तरह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधी इकाई का एक प्रतिनिधि भी श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर टूर्नामेंट की देखरेख के लिए इस देश में है।’’
इसके मुताबिक लंका टी10 टूर्नामेंट की निदेशक सामंथा डोडनवेला ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट ‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा’। इस साल श्रीलंका में यह दूसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमें किसी टीम के मालिक को देश के खेल भ्रष्टाचार निरोधी अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया है। एलपीएल फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर्स के सह-मालिक तमीम रहमान को मैच फिक्सिंग के आरोप में मई में गिरफ्तार किया गया था।
अपडेटेड 20:05 IST, December 13th 2024