पब्लिश्ड 19:55 IST, April 12th 2024
रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 World Cup या ले लेंगे संन्यास? हिटमैन ने दे दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रोहित शर्मा की वनडे वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद टूट गई थी, लेकिन क्या रोहित 2027 WC खेलेंगे, इस पर खुद हिटमैन ने जवाब दिया है।
ODI World Cup 2027: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पिछले साल इतिहास रचने से चूक गई। शानदार अभियान के बावजूद भारत कीर्तिमान हासिल नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हार ने भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर किया और करोड़ों देशवासियों की उम्मीदें तोड़ दीं।
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक सवाल जो सबसे ज्यादा पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे। क्या हिटमैन वनडे वर्ल्ड कप जीत की अपनी ख्वाहिश पूरी कर पाएंगे। अब 6 महीने बाद खुद रोहित शर्मा ने इसका जवाब दिया है।
2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित?
IPL खेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान में कहा कि वो कुछ साल और खेलना चाहते हैं और 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना उनकी दिली ख्वाहिश है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा-
मैंने संन्यास के बार में अभी सोचा नहीं है, लेकिन पता नहीं जिंदगी कहां ले जाए। मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं और कुछ साल और खेलना चाहता हूं। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं। 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप ही असली विश्व कप है। हम इसे देखकर ही बड़े हुए हैं। लॉडर्स पर 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होना है। उम्मीद है कि हम उसमें खेलेंगे।
बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार होकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंची, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। 36 साल के रोहित 2007 T20 वर्ल्ड कप टीम जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो वनडे वर्ल्ड कप को इससे ऊपर रखते हैं। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार से वो काफी व्यथित थे। विश्व कप फाइनल में मिली हार को 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन रोहित को अभी तक वो हार कचोटती है।
'एक खराब दिन हमारा था'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार पर रोहित ने कहा-
वर्ल्ड कप भारत में हो रहा था। हमने फाइनल तक अच्छा खेला। सेमीफाइनल जीतने के बाद लगा कि एक कदम की दूरी पर ही है। मैंने सोचा कि ऐसी कौन सी एक बात है, जिसकी वजह से हम फाइनल हार सकते हैं और मेरे दिमाग में कुछ नहीं आया। हमारे अभियान में एक खराब दिन आना था और वही दिन था। हमने अच्छा क्रिकेट खेला, आत्मविश्वास भी था, लेकिन एक खराब दिन हमारा था और ऑस्ट्रेलिया का अच्छा दिन था। हमने फाइनल में खराब क्रिकेट नहीं खेलाी।
'IPL में अब कोई कमजोर नहीं'
IPL में 2008 से लेकर अब तक सारे सीजन खेलने वाले रोहित ने कहा कि अब लीग में कोई भी टीम कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा-
IPL पिछले एक दशक में इतना बड़ा हो गया है कि हर टीम काफी प्रतिस्पर्धी है। अब कोई कमजोर टीम नहीं है। ये IPL प्रथम श्रेणी जैसा है जिसमें कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था। अब इतनी तकनीक शामिल है कि लोगों को पता है कि कौन सी कमी पूरी करनी है।
बता दें कि रोहित की कप्तानी भारतीय क्रिकेट टीम IPL 2024 के ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है। इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।
Updated 19:55 IST, April 12th 2024