sb.scorecardresearch

Published 16:46 IST, October 26th 2024

'ये सामूहिक विफलता...', न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पहला बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पहला बयान दिया है। उन्होंने इसे पूरी टीम की विफलता करार दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
india lost series against new zealand after defeat second test at pune
न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित का पहला बयान | Image: X

Rohit Sharma Statement After Big Loss Against New Zealand: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम हर विभाग में न्यूजीलैंड से पीछे रही। नतीजतन भारत को 113 रन से बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

भारत की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी इस बड़ी हार के बाद पहला बयान आ गया है। रोहित ने न्यूजीलैंड से मैच और सीरीज हार के बाद क्या बोला है, आइए बताते हैं। 

'ये सामूहिक विफलता है'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार को सामूहिक विफलता करार दिया है। यानि रोहित ने किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराया है। उन्होंने पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया है। रोहित ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा- 

ये सामूहिक विफलता है। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष देगा। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे।

चुनौतियों का सामने बिखरी टीम इंडिया

रोहित ने कहा- 

निराशाजनक। वैसा नहीं हुआ, जो हमने सोचा था। न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला। हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे और हम आज यहां बैठे हैं। ऐसा नहीं लगा कि हमने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की कि हम बोर्ड पर रन लगा सकें। बेशक आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन बनाने होंगे। न्यूजीलैंड को 250 के करीब रोकना एक बड़ी लड़ाई थी, लेकिन हम जानते थे कि ये चुनौतीपूर्ण होने वाला था। जब उन्होंने शुरुआत की तो उनका स्कोर 200/3 था और हमारे लिए वापस आकर उन्हें 259 रन पर आउट करना एक बेहतरीन प्रयास था।

पिच को लेकर क्या बोले रोहित?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा-

ये ऐसी पिच नहीं थी, जहां बहुत कुछ हो रहा हो। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अगर हम पहली पारी में न्यूजीलैंड के स्कोर के थोड़ा करीब होते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं। हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करेंगे। 

मैच का लेखा-जोखा

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259, जबकि दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम की 86 रन की शानदार पारी और टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत दूसरी पारी में 255 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर (पहली पारी में 7 विकेट) ने न्यूजीलैंड ने घातक गेंदबाजी की, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में महज 156 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह भारत को जीत के लिए 359 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया 245 रन पर ही ढेर हो गई और 113 रन से मैच हार गई। 

इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई थी और यही उसकी हार का कारण बना था। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: पुणे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने खत्म की 12 साल की बादशाहत
 

Updated 16:46 IST, October 26th 2024