पब्लिश्ड 22:51 IST, August 27th 2024
'जब भी हम इस तरह...', T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बयान
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आगामी महिला T20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। उन्होंने कहा है कि टीम आखिरी बाधा पार करेगी।
ICC Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आशावादी हैं कि भारत (India) आगामी ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना पहला वैश्विक खिताब जीतेगा। उन्होंने कहा कि यूएई की परिस्थितियां उनकी टीम के लिए फायदेमंद होंगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए तीन से 20 अक्टूबर तक होने वाले महिला टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित कर दिया था।
T20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोलीं हरमनप्रीत?
हरमनप्रीत ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा-
जब भी हम इस तरह के मंच (विश्व कप) पर खेलते हैं तो हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमने अतीत में भी हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद करते हैं कि इस बार हम अंतिम बाधा को पार करने में सफल रहेंगे और खिताब जीतेंगे।
हरमनप्रीत को मंगलवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। 35 साल की हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट के आयोजन स्थल में बदलाव को अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि UAE की परिस्थितियां भारत से काफी मिलती-जुलती हैं।
UAE की परिस्थितियों पर बोलीं
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा-
हमने यूएई में काफी क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन यूएई की परिस्थितियों भारतीय परिस्थितियों के समान होंगी।
हरमनप्रीत 2020 टी20 विश्व कप में भी भारत की कप्तान थीं जब टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने कहा-
हम देखेंगे कि (वहां) परिस्थितयां कैसी रहती हैं और जितना जल्दी हो हालात से सामंजस्य बैठाने का प्रयास करेंगे।
परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, हरमनप्रीत चाहती हैं कि टीम विश्व कप में ‘सकारात्मक’ खेल दिखाए। उन्होंने कहा-
एक टीम के रूप में, हम अपनी हार से सीखते हैं और उन बाधाओं को तोड़ते हैं जो हमें पीछे धकेल रही हैं। उम्मीद है कि इस बार हम विश्व कप में और अधिक सकारात्मक तरीके से खेल पाएंगे।
हरमनप्रीत ने भारतीय गेंदबाजों का भी समर्थन किया जो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में लड़खड़ा गए थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि गेंदबाज एक टीम के रूप में वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस विश्व कप में हम सब कुछ सही करेंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 22:51 IST, August 27th 2024