sb.scorecardresearch

Published 22:12 IST, November 19th 2024

भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान, भारत सरकार ने नहीं दी हरी झंडी

पाकिस्तान में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी। सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे अनुमति नहीं मिली।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Blind Cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान | Image: X/CricCrazyJohns

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में भाग नहीं लेगी क्योंकि सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उसे पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। मंगलवार को राष्ट्रीय महासंघ ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी।

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि दृष्टिबाधित टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमें कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए हम थोड़े निराश हैं।’’

यादव ने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक हम निर्णय को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। हमें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है।’’

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! अमेरिका में उठाया चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा, मिला ऐसा जवाब कि...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:12 IST, November 19th 2024