sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:53 IST, January 16th 2025

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में चार दिवसीय तीन मैच खेलेगा भारत

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार से आहत BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में चार दिन के तीन मैच आयोजित करने का फैसला किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Team India
Team India | Image: AP

 न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार से आहत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में चार दिन के तीन मैच आयोजित करने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ियों को लाल गेंद के क्रिकेट का अनुभव लेने का मौका मिल सके।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबलों की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुए हैं लेकिन ये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 25 मई को होने वाले फाइनल के बाद ब्रिटेन में होंगे। टेस्ट दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट से होगी। बोर्ड का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावनाओं के लिए तैयारी के मद्देनजर अभ्यास श्रृंखला जरूरी है क्योंकि टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड टीम से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार गई थी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हमने ऑस्ट्रेलिया का ऐसा ही ‘ए’ दौरा किया था। इन मैचों से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें कुछ समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का मौका भी मिलेगा। ’’

ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ प्रमुख भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैचों की तैयारी कर रहे हैं जो 23 जनवरी से फिर से शुरू हो रहे हैं। हालांकि इनमें से कुछ रणजी ट्रॉफी के बचे दो दौर में से केवल एक दौर में ही खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला 22 जनवरी को कोलकाता में शुरू होगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब घरेलू क्रिकेट में स्टार भारतीय बल्लेबाजों की उपस्थिति पर ध्यान लगा हुआ है।

सूत्र ने कहा, ‘‘हमारे पास अब बहुत ज्यादा लाल गेंद के मैच नहीं हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। उचित तैयारी के बिना टीम को किसी महत्वपूर्ण श्रृंखला में भेजना समझदारी नहीं है क्योंकि इंग्लैंड आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल जगह है। ’’

पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले सरफराज खान, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ये सभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखलाओं में खेले।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता से हेड कोच गौतम गंभीर का पारा हाई

अपडेटेड 20:53 IST, January 16th 2025