sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:11 IST, October 9th 2024

T20 World Cup: श्रीलंका पर सिर्फ जीत से नहीं बनेगी बात, भारत को सेमीफाइनल के लिए करना होगा ये काम

भारत के लिए महिला T20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला काफी अहम है। मैच में सिर्फ जीत से बात नहीं बनेगी। भारत को सेमीफाइनल के लिए ये काम करना होगा।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
india will have to register big win over sri lanka to remain in race for semifinals
भारत के सेमीफाइनल में जाने की राह मुश्किल | Image: ICC

Cricket News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) इस समय काफी मुश्किल में है। UAE में हो रहे 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप ( Women's T20 World Cup ) में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) के सामने मुसीबत का पहाड़ है। वर्ल्ड कप (World Cup) की दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मिली बड़ी हार का खामियाजा भारत को अब भुगतना पड़ रहा है। भारतीय महिला टीम T20 वर्ल्ड कप में आज अपने तीसरे मैच में मौजूदा एशियन चैंपियन श्रीलंका से भिड़ने वाली है और इस मैच में भारत के सामने बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि अब श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ जीत से काम नहीं बनेगा, बल्कि भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए एक बड़ा काम करना होगा।

नेट रन रेट सुधारना बहुत जरूरी

बता दें कि भारत को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ सिर्फ जीत नहीं, बल्कि नेट रन रेट भी सुधारना होगा। न्यूजीलैंड (New Zealand) से 58 रन की बड़ी हार के बाद भारत का नेट रन रेट माइनल में चला गया है। पिछले मैच में पाकिस्तान पर 7 विकेट से शानदार जीत के बाद भी भारत का नेट रन रेट -1.217 है और वो ग्रुप ए की अंक तालिका में इस वक्त 2 मैचों में 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आज श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। 

भारत-श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 T20 मैच हुए हैं, जिसमें से 19 भारत ने जीते हैं, जबकि 5 श्रीलंका के नाम रहे हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है, लेकिन आखिरी मैच में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी और ये मैच 2024 एशिया कप फाइनल था। चमारी अट्टापट्टू की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम एक बार फिर उसी प्रदर्शन दोहराने के लिए उत्सुक होगी। श्रीलंका अगर मैच न भी जीते तो वो भारत की राह में रोड़ा बन सकती है, क्योंकि भारत के लिए नेट रन रेट बहुत मायने रखता है। 

श्रीलंका ने अब अपने दोनों मैच गंवाए हैं। उसे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका तो लगभग बाहर है ही, लेकिन अब वो भारत का भी काम बिगाड़ना चाहेगी। ऐसे में भारत के लिए दोहरी चुनौती हो सकती है। एक जीत और दूसरी नेट रन रेट। 

हरमनप्रीत का फिटनेस अपडेट

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मैच से पहले मंगलवार को कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का फिटनेस अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए फिट हैं और वो खेलेंगी। दरअसल हरमनप्रीत पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में गर्दन में तकलीफ के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गईं थीं। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था, लेकिन न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा है।

बता दें कि अगर भारत को महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से। भारत के दो ग्रुप मैच बाकी हैं। एक आज श्रीलंका के खिलाफ है और आखिरी मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। 

ये भी पढ़ें- 2025 Champions Trophy को लेकर बड़ी खबर, भारत ने किया क्वालीफाई तो पाकिस्तान नहीं; यहां होगा फाइनल!

अपडेटेड 11:11 IST, October 9th 2024