sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:28 IST, January 21st 2025

India vs England T20 Live Streaming: जियोसिनेमा नहीं यहां देखें भारत-इंग्लैंड मैच, फ्री में देखने के लिए करना होगा ये काम

IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
India vs England T20 Live Streaming when and where to watch ind vs eng t20 matches
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज कब और कहां देखें? | Image: AP

India vs England T20 Live Streaming: साल 2025 में टीम इंडिया पहली बार लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत की युवा ब्रिगेड इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने को बेताब होंगे। वो लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2023 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

इंग्लैंड की कप्तानी स्टार विकेट कीपर जोस बटलर करेंगे, वहीं अब ब्रेंडन मैकुलम को तीनों फॉर्मेट में टीम का हेड कोच बना दिया गया है। आइए अब भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 सीरीज से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।

पहला मैच- 22 जनवरी, कोलकाता (ईडन गार्डन)
दूसरा मैच- 25 जनवरी, चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम)
तीसरा मैच- 28 जनवरी, राजकोट ( निरंजन शाह स्टेडियम)
चौथा मैच- 31 जनवरी, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
पांचवां मैच- 2 फरवरी, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप इस शृंखला को हॉटस्टार पर देख पाएंगे। पांचों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

फ्री में देखने के लिए क्या करें?

अगर आप भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज को फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार नहीं बल्कि फ्री डिश टीवी का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि शृंखला का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा।

भारत और इंग्लैंड की टीम

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सिंह थे देश के पीएम, स्कूल में थे शुभमन, जानें विराट कोहली ने आखिरी बार कब खेला था रणजी मैच

अपडेटेड 08:28 IST, January 21st 2025