पब्लिश्ड 08:22 IST, January 25th 2025
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा की चोट ने खोल दी चयनकर्ताओं की पोल! नहीं है कोई रिप्लेसमेंट, कौन करेगा ओपनिंग?
India vs England 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
India vs England 2nd T20I: कोलकाता में इंग्लैंड को चारों खाने चित्त करने के बाद अब सूर्या एंड कंपनी चेन्नई में धमाका करने के लिए तैयार है। हालांकि, दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। पहले मैच में बल्ले से धमाकेदार पारी खेलने वाले युवा ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं और चेन्नई में वो खेलेंगे या नहीं इसपर संदेह है। हैरान करने वाली बात ये है कि बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा को रिप्लेस करने के लिए टीम में कोई खिलाड़ी मौजूद ही नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसमें कोई तीसरा ओपनर है ही नहीं। यही वजह है कि अब अभिषेक शर्मा की चोट ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को मुश्किल में डाल दिया है। चेन्नई में होने वाले दूसरे T20I में अगर अभिषेक नहीं खेलते हैं तो टीम मैनेजमेंट को किसी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को संजू सैमसन का जोड़ीदार बनाना पड़ेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए पहले टी20 में अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली थी।
अभिषेक की चोट ने खोल दी पोल
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेनिंग सेशन के दौरान अभिषेक शर्मा के टखने में चोट आई है, जिस वजह से उनका खेलना मुश्किल है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर वो चेन्नई में नहीं खेलते हैं तो संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज कौन करेगा?
सुंदर या जुरेल, किसे मिलेगा मौका?
अगर अभिषेक शर्मा दूसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। बतौर ओपनिंग विकल्प देखें तो सुंदर का खेलना तय माना जा रहा है। वाशिंगटन सुंदर डोमेस्टिक क्रिकेट में चेन्नई के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं। ये देखते हुए गौतम गंभीर उन्हें ये रोल दे सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा/ वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
अपडेटेड 08:22 IST, January 25th 2025