Published 09:33 IST, September 21st 2024
IND vs BAN 1st Test Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश के सामने बड़ा टारगेट
IND vs BAN 1st Test Day 3 Stumps: चेन्नई टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य था। जिसमें से बांग्लादेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए।
17:19 IST, September 21st 2024
IND vs BAN 1st Test Day 3 Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत जीत से 6 विकेट दूर
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण जल्द समाप्त कर दिया गया भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट पर 158 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए और 357 रन बनाने होंगे, जबकि भारत छह विकेट लेते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लेगा।
स्टंप्स के समय कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 60 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन और शाकिब अल हसन 14 गेंदों पर पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।
चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋशभ पंत ने शानदार साझेदारी दिखाते हुए अपना-अपना शतक पूरा किया। पंत ने 109 तो वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 119 रनों की अहम पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे और बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर कर 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के कुल 515 रनों का लक्ष्य रखा था।
15:24 IST, September 21st 2024
IND vs BAN 1st Test Live: बांग्लादेश ने छूआ 100 का आंकड़ा
बांग्लादेश को 86 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। अश्विन ने शदमान इस्लाम को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वह 35 रन बना सके। इससे पहले बुमराह ने जाकिर हसन को यशस्वी के हाथों कैच कराया था। फिलहाल बांग्लादेश 2 विकेट खोकर 100 रन बना चुका है।
13:06 IST, September 21st 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य
भारत ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 287 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार जड़ा। बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य है।
12:26 IST, September 21st 2024
IND vs BAN Live Score: ऋषभ पंत का तूफानी शतक
लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़कर सनसनी मचा दी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की।
11:04 IST, September 21st 2024
Rishabh Pant Fifty: 638 दिन बाद पंत का अर्धशतक
भयानक एक्सीडेंट और 638 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में चल रहे टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल भी फिफ्टी जड़कर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर- 155/3
10:20 IST, September 21st 2024
IND vs BAN Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा। दूसरे छोर पर ऋषभ पंत आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। भारत का स्कोर 121/3
09:48 IST, September 21st 2024
IND vs BAN Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत ने शुरुआत में ही चौका जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। भारत का स्कोर- 90/3
09:33 IST, September 21st 2024
IND vs BAN Live Score: तीसरे दिन होगा बांग्लादेश का काम तमाम!
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते होंगे कि बांग्लादेश को पूरी तरह से मैच से बाहर दें। भारत पहले स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ खड़ा करना चाहेगा। अगर ऋषभ पंत थोड़ी देर क्रीज पर टिक जाते हैं तो वो आक्रामक रवैया अपनाकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की क्लास लगा सकते हैं। अगर भारत आज लंच के बाद पारी घोषित कर देता है तो आज ही बांग्लादेश का काम-तमाम हो सकता है।
Updated 17:21 IST, September 21st 2024