sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 06:50 IST, January 4th 2025

India vs Australia 5th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, सिडनी में छा गए ऋषभ पंत, भारत 145 रन से आगे, जडेजा-सुंदर क्रीज पर

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं, लेकिन 4 विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और टेस्ट डेब्यू कर रहे वेबस्टर के बीच अच्छी पार्ट्नर्शिप हो रही है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
ind vs aus 5th test day 2 live
ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक | Image: X

India vs Australia Live Score, 5th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं, लेकिन 4 विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और टेस्ट डेब्यू कर रहे वेबस्टर के बीच अच्छी पार्ट्नर्शिप हो रही है। 


12:53 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: सिडनी में ऋषभ पंती

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ओवरऑल देखें तो आज का दिन भारत के लिए अच्छा रहा। जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया और 181 रनों पर ढेर कर दिया। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रभावित करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे वेबस्टर ने कीमती अर्धशतक जड़ा। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिर गए। विराट कोहली एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद ऋषभ पंत ने टी20 अंदाज में खेलकर मैच का रंग रूप बदला। पंत ने 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टिके हैं।


11:56 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: तूफानी फिफ्टी जड़कर आउट हुए पंत

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए मैच का रंग रूप बदल दिया। उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक जड़कर महफिल लूट ली। पंत 61 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए।



11:45 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम है।


11:04 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: विराट कोहली फिर सस्ते में आउट

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस सीरीज में वो 5वीं बार स्कॉट बोलैंड के शिकार बने। एक बार फिर कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में स्लिप में कैच आउट हुए। उन्होंने 6 रन बनाए। 



10:44 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: भारत को डबल झटका

दूसरी पारी में टीम इंडिया को स्कॉट बोलैंड ने दूसरा झटका दिया। दोनों ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौटे। क्रीज पर विराट कोहली और शुभमन गिल हैं और भारत की लीड 50 के पार पहुंच चुकी है।


10:07 IST, January 4th 2025

India vs Australia Live Score: यशस्वी ने दिलाई तेज शुरुआत

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई है। स्टार्क के पहले ओवर में यशस्वी ने चार शानदार चौके जड़े। दूसरी तरफ राहुल धैर्य दिखा रहे हैं। पहली इनिंग के आधार पर भारत को 4 रन की बढ़त मिली है। 



09:33 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: 181 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ढेर हो गई। भारत को 4 रन की बढ़त मिली है। दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए लेकिन उनके बिना सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया। भारत की तरफ से सिराह और कृष्णा ने 3-3 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी को 2-2 सफलता मिली।


09:11 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: गेंदबाजी में चमके नीतीश रेड्डी

सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी में कमाल किया और लगातार 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। नीतीश ने पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और फिर अगली गेंद पर मिचेल स्टार्क को पवेलियन की राह दिखाई।



08:30 IST, January 4th 2025

रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा?

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि वो इस मैच में नहीं खेल रहे, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।

रोहित शर्मा ने कहा, ''ना मुझे बाहर किया गया है और ना ही मैंने आराम करने का फैसला किया है। सीधी बात है कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे और इसलिए मैंने नहीं खेलने का निर्णय लिया। आपको टीम के बारे में सोचना होता है। मैं हमेशा वर्तमान में क्या चल रहा है उसके बारे में सोचता हूं। 3-4 महीने बाद क्या होगा, उसके बारे में नहीं सोचता। अभी मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे, इसका मतलब ये नहीं कि 2 महीने बाद भी ऐसा रहेगा। इसलिए मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा। इस टेस्ट में टीम के लिए क्या अच्छा होगा, ये सोचकर मैंने नहीं खेलने का फैसला किया। मैंने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से इस बारे में बातचीत की।''


08:26 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरी सफलता

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे एलेक्स कैरी को युवा भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने क्लीन बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 48 रन पीछे है।



06:58 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ आउट

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है। लंच ब्रेक से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और स्कोरबोर्ड पर अभी 100 रन भी नहीं लगे हैं।


06:46 IST, January 4th 2025

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने पहले मार्नस लाबुशेन को जाल में फंसाया और उसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। स्टीव स्मिथ डटे हुए हैं और अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे वेबस्टर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे।


अपडेटेड 12:54 IST, January 4th 2025