Published 06:45 IST, December 15th 2024
India vs Australia Live Score: ट्रेविस हेड ने ठोका बैक टू बैक शतक, भारत के लिए बन गए हैं सिरदर्द
India vs Australia Live Score, 3rd Test Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हो सका। दूसरे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर को पवेलियन की राह दिखाई।
India vs Australia Live Score Brisbane Test: पहले दिन बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हो सका। दूसरे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर को पवेलियन की राह दिखाई। ख्वाजा इस सीरीज में तीसरी बार बुमराह के शिकार बने।
10:33 IST, December 15th 2024
India vs Australia Live Score: ट्रेविस हेड ने ठोका शतक
ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया बड़े टोटल की तरफ बढ़ रहा है। दूसरे दिन टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिए हैं। एडिलेड टेस्ट में शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने ब्रिस्बेन में भी जलवा दिखाया और शतक ठोककर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
09:29 IST, December 15th 2024
India vs Australia Live Score: ट्रेविस हेड ने ठोका अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर भारत के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ और हेड के बीच 80 रनों की पार्ट्नर्शिप हो चुकी है। स्मिथ भी फिफ्टी के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं।
07:05 IST, December 15th 2024
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई।
06:44 IST, December 15th 2024
India vs Australia Live Score: दूसरे दिन दमदार शुरुआत
ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। स्टार गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर को आउट किया। ख्वाजा इस सीरीज में तीसरी बार बुमराह के शिकार बने। अभी क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है।
Updated 10:33 IST, December 15th 2024