Published 06:52 IST, December 17th 2024
India vs Australia Live Score: जडेजा की फिफ्टी से भारत की वापसी, नीतीश दे रहे साथ, बारिश ने डाला खलल
India vs Australia live score 3rd Test Day 4: ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। स्कोरबोर्ड पर 445 रन बनाने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। केएल राहुल के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
India vs Australia live score 3rd Test Day 4: ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। स्कोरबोर्ड पर 445 रन बनाने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने जलवा दिखाया और भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। केएल राहुल के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली जल्दी पवेलियन लौट गए। चौथे दिन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए।
09:56 IST, December 17th 2024
India vs Australia Live Score: जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में गेंद से निराश करने वाले रवींद्र जडेजा ने बल्ले से कमाल किया और अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को संभाला। वो 52 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी छोर से नीतीश रेड्डी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। भारत का स्कोर 180 हो गया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से अभी भी टीम इंडिया 265 रन पीछे है।
06:52 IST, December 17th 2024
India vs Australia Live Score: हेजलवुड मैदान से बाहर
ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। पहली पारी में विराट कोहली का विकेट लेने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इंजरी हुई है और वो स्कैन के लिए डॉक्टर के पास जाएंगे। इस बात की उम्मीद कम है कि वो चौथे दिन गेंदबाजी करेंगे।
06:47 IST, December 17th 2024
India vs Australia live score: केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले सेशन की शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। गाबा टेस्ट में बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और खेल रोका गया। टीम इंडिया ने अभी तक 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं।
Updated 09:59 IST, December 17th 2024