sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 06:51 IST, December 26th 2024

India vs Australia 4th Test Day 1: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, डेब्यू पर छाए कोंस्टास

India vs Australia Live Score 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
india vs australia 4th test day 1 live
india vs australia 4th test day 1 live | Image: x

India vs Australia Live Score 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टास डेब्यू कर रहे हैं। 
 

Live Blog

India vs Australia Live Score 4th Test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा।


12:40 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: पहले दिन का खेल खत्म

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोंस्टास के अलावा ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किए।


11:08 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: भारत की वापसी

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन दो सेशन तक मैच में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है। पहले वाशिंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया और उसके बाद जसप्रीत बुमराह की जादुई गेंद पर ट्रेविस हेड चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हुए।



11:05 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: मार्नस लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक

ओपनर सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा के बाद मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय टीम बैकफुट पर है। स्कोर पर 230 से ज्यादा रन बन चुके हैं और अभी सिर्फ दो विकेट गिरे हैं। 


09:43 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।



08:00 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। 65 के स्कोर पर उन्हें जडेजा ने आउट किया। दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन टिके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार हो चुका है। 


07:21 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: सैम कोंस्टास ने रचा इतिहास

मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास डेब्यू कर रहे हैं। अपने पहले मैच में ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वो डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।  
 



06:48 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: डेब्यू पर सैम कोंस्टास का कमाल

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। युवा ओपनर ने 65 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया। 
 


06:48 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
 



06:48 IST, December 26th 2024

India vs Australia Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
 

Updated 12:43 IST, December 26th 2024