sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 06:45 IST, December 29th 2024

India vs Australia Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म,आखिरी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला, 333 रन से आगे

India vs Australia 4th Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हुआ। ये मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां अभी भी तीनों नतीजे आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और 333 रनों की लीड हासिल कर ली है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
INDIA VS AUSTRALIA LIVE
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट लाइव अपडेट्स | Image: BCCI

India vs Australia 4th Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हुआ। ये मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है जहां अभी भी तीनों नतीजे आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं और 333 रनों की लीड हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी भारत को परेशान कर रही है। नेथन लियॉन और स्कॉट बोलैंड के बीच अब तक 55 रनों की साझेदारी हो गई है।


11:15 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 9वां झटका लगा है। अच्छे अंदाज में बैटिंग कर रहे कप्तान पैट कमिंस रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 41 रन बनाए।


11:03 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका

मेलबर्न में चल रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बिखर गई है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आग उगल रहे हैं। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों की लीड हासिल की है और उनके 8 विकेट गिर चुके हैं।



10:35 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Live Score: मोहम्मद सिराज ने दिया ऑस्ट्रेलिया का सातवां झटका

मोहम्मद सिराज ने भारत को सातवीं सफलता मार्नस लाबुशेन के रूप में दिलाई। लाबुशेन 70 रन बनकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 250 से ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है। 


08:33 IST, December 29th 2024

Jasprit Bumrah 200 Test Wicket: बुमराह का जलवा

मेलबर्न टेस्ट के दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले ट्रेविस हेड को आउट कर अपने टेस्ट करियर का 200वां विकेट हासिल किया और फिर इसी ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर मैच में भारत की वापसी करवाई।



08:21 IST, December 29th 2024

India vs Australia Live Score: स्टीव स्मिथ आउट

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में तीसरा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने पिछली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए।


08:06 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं लेकिन क्रीज पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी खूंटा गाड़ दी है। भारतीय गेंदबाज भी लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 170 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। 



06:41 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Live Score: सिराज ने ख्वाजा को किया आउट

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर इस मैच में अपना पहला विकेट लिया। ख्वाजा 21 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।


06:40 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Live Score: बुमराह ने लिया कोंस्टास का विकेट

पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौकों छक्कों की बारिश कर सनसनी मचाने वाले सैम कोंस्टास दूसरी पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा सके और बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।



06:39 IST, December 29th 2024

IND vs AUS Highlights: मेलबर्न टेस्ट में अब तक क्या हुआ?

  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने 60 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
  • उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा
  • स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11वां और इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक ठोका। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए।
  • भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और भारत ने महज 51 रन पर दो विकेट गंवा दिए।
  • इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच 102 रनों की पार्टनरशिप हुई। ऐसा लगा कि भारतीय पारी पटरी पर लौट चुकी है लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने से 20 मिनट पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर रन आउट हुए और विराट कोहली भी 36 बनाकर पवेलियन लौट गए।
  • तीसरे दिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 127 रनों की अद्भुत पार्टनरशिप हुई और भारत ने फॉलोऑन बचा लिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला शतक ठोका। सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए।
  • भारत ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया ने 105 रनों की बढ़त हासिल की।

Updated 12:44 IST, December 29th 2024