Published 06:25 IST, December 27th 2024
India vs Australia: दूसरे दिन का खेल खत्म, 164 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन रवाना, जायसवाल शतक से चूके
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज दूसरा दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन 4 खिलाड़ियों ने अर्द्धशतक जड़ा था। दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने शतक पूरा करते हुए 140 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर खत्म हुई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए।
12:42 IST, December 27th 2024
IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म
बॉकेसिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन का खएल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 164 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा 3 रन, यशस्वी जायसवाल 82 रन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और आकाश दीप बिना खाता खोले आउट हो गए। तीसरे दिन खेल की शुरुआत ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा करेंगे, जो फिलहाल 6 और 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
12:36 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका
टीम इंडिया को पांचवां झटका आकाश दीप के रूप में लगा। आधी टीम इंडिया पवेलियन रवाना हो गई हैं। कोहली आकाशदीप के आउट होने के बाद से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हो गई है।
12:14 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: विराट कोहली आउट
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
12:13 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल हुए आउट
यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर आउट हुए।
11:16 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी फिफ्टी
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ा है। क्रीज पर कोहली और जायसवाल खेल रहे हैं।
09:47 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने गंवाए दो विकेट
टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा के बाद से केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए।
08:45 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग करते हुए शर्मनाक प्रदर्शन जारी रखा। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग का फैसला किया पर ओपनिंग में भी वे फ्लॉप साबित हुए और 3 रन बनाकर आउट हुए।
08:26 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी खत्म
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर खत्म हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव समिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली। बुमराह ने 4, जडेजा ने 3 और आकाशदीप ने 2 और एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए।
07:49 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ आउट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने स्टीव स्मिथ का शिकार किया। स्मिथ 140 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप ने ये विकेट तब झटका जब स्टीव स्मिथ अच्छी तरह से क्रीज पर जम चुके थे।
07:45 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
दूसरे दिन टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिचेल स्टार्क के रूप में मिली। स्टार्क जडेजा का शिकार बने। 8 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 455 रन बना चुकी है।
07:20 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक तक का खेल
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिये। स्टीव स्मिथ 139 रन बनाकर खेल रहे हैं। 194 गेंद पर वह 13 चौके और 3 छक्के मार चुके हैं। स्टार्क के बल्ले से भी 15 रन निकल चुके हैं। दूसरे दिन पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 143 रन बनाए। सेशन का एकमात्र पैट कमिंस का विकेट रविंद्र जडेजा को मिला।
06:30 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: पैट कमिंस हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका पैट कमिंस के रूप में लगा। कमिंस अपने अर्द्धशतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 49 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन टीम इंडिया को ये सफलता रविंद्र जडेजा ने दिलाई।
06:23 IST, December 27th 2024
IND vs AUS Live Score: स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन शतक पूरा किया। स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। स्मिथ ने शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया, टेस्ट क्रिकेट में उनका यह 34वां शतक है, जबकि मेलबर्न में ये उनका पांचवां शतक है।
Updated 12:57 IST, December 27th 2024