पब्लिश्ड 13:35 IST, August 29th 2024
भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान के दिल में छेद, हुई सर्जरी, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। 21 वर्षीय खिलाड़ी के दिल में छेद था और उन्हें इसके कारण सर्जरी करानी पड़ी है।
Yash Dhull Heart Surgery: टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश धुल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। 21 वर्षीय दिल्ली के खिलाड़ी के दिल में छेद था। इस गंभीर बीमारी के कारण उन्हें 21 साल की आयु में दिल की सर्जरी करानी पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 2022 U19 विश्व कप खिताब विजेता यश धुल को जून में एनसीए शिविर के दौरान उनके दिल में छेद होने का पता चला और उसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी।
सर्जरी कराने के बाद यश धुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग टूर्नामेंट से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार वो अभी भी 100 प्रतिशत ठीक नहीं हुए हैं। यश धुल को क्रिकेट में वापसी के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस भी यश धुल के जल्दी पूरी तरह से फिट होने की दुआ कर रहे हैं।
यश धुल के दिल में था छेद
बता दें कि अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल के दिल में छेद होने का खुलासा उनके कोच ने किया है। पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि नेशनल क्रिकेट अकेडमी में नियमित चेकअप के दौरान ये पता चला कि यश के दिल में छोटा सा छेद है। कोच ने आगे बताया कि ये कोई बहुत बड़ी सर्जरी नहीं थी।
दिल्ली प्रीमियर लीग में वापसी के बाद यश धुल ने खुद भी अपने हेल्थ को लेकर बातचीत की। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि पहले कुछ चीजें हुईं। मैं रिकवर करके आया हूं, 100 प्रतिशत फिट होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। बता दें कि सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट अकेडमी से सर्टिफिकेट मिलने के बाद यश धुल को दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति मिली थी।
बता दें कि 2022 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में कप्तान यश धुल ने अहम भूमिका निभाई थी। वो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। यश धुल ने अभी तक 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 44.72 की औसत से 1610 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 19 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेला है। 21 वर्षीय बल्लेबाज डोमेस्टिक क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: 'भगवान' के बाद सिर्फ मैं... गिल मेरे आगे कुछ नहीं, विराट कोहली के इस वीडियो पर बवाल, जानें सच
अपडेटेड 13:35 IST, August 29th 2024