sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:47 IST, July 29th 2024

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के साथ खेला! 2025 में ये बड़ा टूर्नामेंट खेलने भारत आना ही होगा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने की बात चल रही थी लेकिन अब पाकिस्तान का ये दांव अब उसे ही उल्टा पड़ गया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
team India
team India | Image: X

BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम के साथ एक बड़ा खेला हो गया। कहां तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने की बात चल रही थी लेकिन अब पाकिस्तान का ये दांव अब उसे ही उल्टा पड़ गया। जी हां एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होगा। यानी चैंपियंस ट्रॉफी के विवाद के बीच टी20 एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान को भारत आना होगा। 

पाकिस्तान को अगले साल यानी 20205 में चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ये बात तो साफ नहीं हुई थी लेकिन अब इस बीच पाकिस्तान की टीम को भारत का दौरा करना पड़ सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारत करेगा। ये टूर्नामेंट 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी और वो टीमें है भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान तो तय है और छठी टीम क्वालीफाइंग राउंड से तय होगी। ऐसे में पाकिस्तान को अगले साल भारत का दौरा करना पड़ेगा। बता दें, 2023 एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था। तब टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी, जिसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हुआ था।

एशिया क्रिकेट काउंसिल का बड़ा फैसला

एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी किए गए आईईओआई डॉक्यूमेंट के मुताबिक, भारत 2025 में पुरुषों के एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। वहीं, 2027 का एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में होगा। 2027 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही होगा।  इन दोनों की एडिशन में 13-13 मैच खेले जाएंगे। डॉक्यूमेंट में ये भी कहा गया है कि शेड्यूल, तारीख, फॉर्मेट और वेन्यू सहित ये सभी जानकारी एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से बदली भी जा सकती हैं। 

दूसरी बार एशिया कप की मेजबानी करेगा भारत

आपको बता देते हैं, एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अभी तक इस टूर्नामेंट को 16 एडिशन खेले जा चुके हैं लेकिन भारत ने अभी तक सिर्फ 1 बार ही एशिया कप की मेजबानी की है। भारत ने 1990/91 एशिया कप की मेजबानी की थी, तब ये टूर्नामेंट भारत ने ही जीता था। ऐसे में 2025 का एशिया कप भारत के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि अब ये टूर्नामेंट भारत में 34 साल बाद खेला जाएगा।

एशिया कप पर टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में भाग लेने वाली टीमों में सबसे सफल टीम भारत है। भारत ने 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका 6 खिताबों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम दो बार इस खिताब को अपने नाम करने में सफल रही है। पिछला एशिया कप यानी 2023 का एशिया कप भारत ने अपने नाम किया था। जहां टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था। 

ये भी पढ़ें- IND vs SL: तीसरे T20 में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, प्लेइंग XI में होगा बदलाव? | Republic Bharat

अपडेटेड 16:14 IST, July 29th 2024