Published 09:07 IST, July 27th 2024
श्रीलंका में होगा घमासान, एक ही दिन भारत की दो टीमें दिखाएगी जलवा, कब और कहां देखें मैच?
Cricket News: रविवार, 28 जुलाई को भारत की दो क्रिकेट टीम श्रीलंका में धमाल मचाने को तैयार है। एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना श्रीलंका से होगा।
Women's Asia Cup 2024: भारतीय क्रिकेट की दोनों टीमें यानि पुरुष और महिला इस वक्त श्रीलंका में हैं। शनिवार, 27 जुलाई को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया एक नए युग की शुरुआत करेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच रविवार को इसी जगह होगा।
रविवार, 28 जुलाई को भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी एक्शन में होगी। जी हां, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने विमेंस एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से धो दिया। महिला एशिया कप 2024 का फाइनल दांबुला में खेला जाएगा।
श्रीलंका ने पाकिस्तान का तोड़ा सपना
महिला एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। दांबुला में हुए मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 140 रन लगाए। इसके जवाब में एक समय पर श्रीलंकाई महिला टीम मैच में फंसी नजर आ रही थी लेकिन अंतिम ओवरों में मैच का रंग रूप बदला और श्रीलंका ने पाकिस्तान का सपना तोड़ते हुए ये मैच जीत लिया। महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में श्रीलंका का सामना मजबूत भारतीय टीम से होगा।
सूर्या-गंभीर युग की शुरुआत
भारत की पुरुष क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। करोड़ों भारतीय फैंस सूर्यकुमार यादव को पहली बार कप्तानी और गौतम गंभीर को हेड कोच के रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी और इसके बाद टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 वनडे मैच खेलेगी।
कब और कहां देखें मैच?
रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में डबल एक्शन में होगी। हरमनप्रीत कौर की टीम एशिया कप के फाइनल में दम दिखाएगी, वहीं सूर्या एंड कंपनी दूसरा टी20 मैच खेलेगी। महिला एशिया कप 2024 फाइनल मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव ऐप पर होगी। तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
Updated 09:07 IST, July 27th 2024