sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:24 IST, September 8th 2024

टेस्ट में वापसी को बेकरार पंत! बांग्लादेश टेस्ट के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान

टीम इंडिया 19 सितंबर से वापस से एक्शन में दिखने वाली है। टीम इंडिया की ओर से किसी खिलाड़ी को इस सीरीज के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है तो वो है ऋषभ पंत।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rishabh Pant
Rishabh Pant | Image: AP

Indian Squad For Srilanka Test Series: श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया (Team India) को अगली सीरीज से खेलने के लिए एक महीने का लंबा वक्त मिल गया। अब टीम इंडिया 19 सितंबर से वापस से एक्शन में दिखने वाली है। टीम इंडिया की ओर से किसी खिलाड़ी को इस सीरीज के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है तो वो है ऋषभ पंत।

ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने अपने कार एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली। पंत ने इस साल यानी आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की जिसके बाद से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुन लिया गया। पंत ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

कब हो सकता हैं भारतीय स्क्वॉड का एलान?

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर, 2024 से खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान 9 सितंबर को किया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ खेली थी टी20 और वनडे सीरीज 

टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ये पहली टेस्ट सीरीज खेलेगी। गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने अभी तक टी20 और वनडे सीरीज खेली है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई थी। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था और 3-0 से धमाकेदार जीत हासिल की थी। वहीं बात करें सीनियर खिलाड़ियों से लैस वनडे सीरीज की तो श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से गंवा दिया था।

image

ऋषभ पंत की वापसी लगभग तय!

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पंत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं ये तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का फैसला होगा पर वे टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा होंगे ये बात तय है।ऋषभ पंत के लिए इस सीरीज में एक बड़ा खतरा ध्रुव जुरेल बन सकते हैं। ऋषभ की अनुपस्थिति में जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें- Shubman Gill Birthday: महलों जैसा घर और लग्जरी कारों के शौकीन है शुभमन गिल, जानें नेटवर्थ | Republic Bharat

अपडेटेड 20:24 IST, September 8th 2024