पब्लिश्ड 20:11 IST, May 23rd 2024
T20 World Cup में भारत-पाक का मुकाबला न्यूयॉर्क में, टिकट में लग गई आग; कीमत जान पकड़ लेंगे सिर
अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। सबसे सस्ता टिकट भी लाखों रुपए में मिल रहा है।
T20 World Cup 2024: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) की भिड़ंत देखने के लिए फैंस बेताब हैं। आखिरी दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में टक्कर हुई थी, जो पिछले साल भारत (India) में खेला गया था, लेकिन इस बार क्रिकेट के इन चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच अमेरिका (America) में महासंग्राम होने वाला है।
भारत में इस वक्त IPL चल रहा है, जो समापन की ओर है। IPL 2024 के प्लेऑफ मैच खेले जा रहे हैं। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हो चुका है और अब क्वालीफायर 2 और फाइनल बाकी है। 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होगा और इसके ठीक बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट का आगाज होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की। अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच महासंग्राम होने वाला है।
वैसे तो T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज 1 जून को मेजबान अमेरिका और उसके पड़ोसी कनाडा के बीच मुकाबले से होगा, लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को होगा। यानि भारत-पाकिस्तान के बीच महासंग्राम में आधा महीना पड़ा है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत-पाकिस्तान समेत कुछ मैचों के टिकट जारी कर दिए हैं। न्यू यॉर्क में खेले जाने वाले इस बहुप्रतिक्षित मैच को लेकर टिकटों की सेल शुरू होते ही खलबली मच गई है। टिकटों के लिए मारामारी देखने को मिल रही है, लेकिन टिकटों की कीमतों में आग लग गई है।
भारत-पाक मैच के लिए फैंस की दीवानगी
जाहिर है कि भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर फैंस पागल रहते हैं। क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच सिर्फ मैच नहीं होता, बल्कि भावनाओं की जंग होती है। दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों का इस महामुकाबले को लेकर जोश और जुनून हाई रहता है। यही वजह है कि इन दोनों टीमों के मैच में सारे रिकॉर्ड टूट जाते हैं, चाहे वो टिकटों की कीमत ही क्यों न हो और ऐसा ही अब देखने को मिल रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप मैच होना है, जो अभी बनकर तैयार हुआ है। ICC ने इस महामुकाबले के लिए टिकट जारी कर दिए हैं, लेकिन इनकी कीमत जान आप सिर पकड़ लेंगे।
लाखों में मिल रहे Ind-Pak मैच के टिकट
ICC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे सस्ते टिकट की कीमत भी लाखों में है। बता दें कि भारत-पाक मैच का सबसे सस्ता टिकट 2000 अमेरिकी डॉलर यानि 1 लाख 66 हजार रुपए का है, हालांकि खबर लिखे जाने तक इस कीमत तक की टिकट बिक गए।
इसके अलावा प्रीमियम क्लब लॉउंज का टिकट 2500 डॉलर यानि 2 लाख 7 हजार 500 रुपए का है। वहीं कॉर्नर क्लब्स स्टैंड का टिकट 2750 डॉलर (2,28,250 रुपए) का है। सबसे महंगा टिकट डायमंड क्लब का है। इस स्टैंड का एक टिकट 10 हजार डॉलर यानि 8 लाख 30 हजार का है। इतने महंगे टिकट होने के बावजूद टिकटों को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर 9 जून और इसके आगे-पीछे की तारीख पर न्यू यॉर्क में होटल भी काफी महंगे दामों में मिल रहे हैं।
अपडेटेड 20:19 IST, May 23rd 2024