पब्लिश्ड 08:48 IST, July 9th 2024
Champions Trophy Schedule: एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, कब और कहां होगा मैच? देखें पूरा शेड्यूल
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा।
Champions Trophy 2025 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं। मेगा इवेंट में पाकिस्तान को मेजबान बनाया गया है। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल जारी किया। हालांकि, अभी इसपर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, लेकिन इस कार्यक्रम को टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी देशों और आईसीसी को मंजूरी के लिए भेजा है।
ब्रिटेन के एक अखबार 'द टेलग्राफ' ने इस शेड्यूल को छाप दिया है जिसके अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा। ओपनिंग मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच कराची में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में कब होगा भारत-पाकिस्तान?
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। दोनों टीमें पिछले कई सालों से सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही एक दूसरे का सामना कर रही है। शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत-पाक मैच की तारीख 1 मार्च को तय किया गया है और ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला लाहौर में रखा गया है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ऐसे में ये सस्पेंस बरकरार है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं। बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस शेड्यूल में क्या बदलाव किया जाता है।
भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। फिलहाल जो शेड्यूल जारी हुआ है उसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में इन दोनों के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। जबकि ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच
'द टेलग्राफ' के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से टक्कर लेगी। ग्रुप स्टेज में भारत अपना आखिरी मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 1 मार्च को खेलेगा। भारत के सभी मुकाबले लाहौर में रखे गए हैं।
शेड्यूल के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहला सेमीफाइनल 5 मार्च को कराची में और दूसरा सेमीफाइनल 6 मार्च रावलपिंडी में होगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने X पर गाड़ा भारतीय झंडा तो छीन गई ब्लू टिक, जानें ऐसा क्यों हुआ और क्या है नियम
अपडेटेड 08:48 IST, July 9th 2024