sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:22 IST, January 5th 2025

टूट गईं सारी उम्मीदें! भारत का WTC का सपना हुआ चकनाचूर, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली और इसी के साथ भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद ये सीरीज जीती।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
India Out From WTC Final
India Out From WTC Final | Image: AP

Team India out from WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से बड़ी हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ पूरे भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का सपना टूट गया है। सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से बड़ी हार के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई।

लगभग डेढ़ महीने से खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बस पहला टेस्ट यानी पर्थ टेसल्ट 295 रनों से अपने नाम किया। उसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी। फिर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा और इसके बाद के दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत के साथ अपने नाम किए।

WTC फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत

तेज गेंदबाज कप्तान जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारत को सिडनी में 6 विकेट से करारी हार मिली और इसके साथ ही उसका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के खिताबी मुकाबले में पहुंचने का सपना भी टूट के चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद 3-1 से जीतते हुए WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में भिड़ेगी।

10 साल बाद भारत हारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत ने लगातार 4 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले साल 2024-15 में आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद लगातार 4 बार टीम इंडिया ने इस खिताब को जीता लेकिन इस बार उसका ट्रॉफी को बरकरार रखने का सपना चकनाचूर हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की। वहीं, टीम इंडिया ने 10 बार ये सीरीज जीती है।

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज गंवाई थी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस से अब भारत बाहर हो गया है। टीम इंडिया को रेस में बने रहने के लिए ये सीरीज हर हाल में बराबरी पर खत्म करनी थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब फाइनल मैच टीम इंडिया के बिना खेला जाएगा। इससे पहले पिछली दोनों बार भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में टीम इंडिया कुछ खास नहीं कर सकी। उसने ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज गंवाई, जो भारत में ही खेली गई थी।

ये भी पढ़ें- India vs Australia: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने क्यों पहनी पिंक जर्सी? दिल जीत लेगी ये वजह

अपडेटेड 09:22 IST, January 5th 2025